क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'द हिंदू' की रिपोर्ट से राफेल पर छिड़ी नई बहस, जेटली ने कहा- झूठ से प्रेरित कहानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को राफेल पर 'द हिंदू' की इन्वेस्टिगेशन स्टोरी का खंडन कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 126 के बजाय 36 लड़ाकू जेट विमानों को खरीदने के फैसले से प्रत्येक विमान की कीमत में 41 फीसदी से अधिक की वृद्धि हो गई। अपना इलाज करना के लिए अमेरिका गए जेटली ने शुक्रवार शाम को एक के बाद एक ट्वीट कर इस रिपोर्ट का खंडन किया है। जेटली ने कहा कि राफेल डील पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जांच की गई है और वर्तमान में सीएजी इसकी जांच कर रही है।

राफेल पर द हिंदू की रिपोर्ट को जेटली ने कहा झूठ से प्रेरित

द हिंदू की रिपोर्ट का खंडन करते हुए जेटली ने कहा कि राफेल पर पब्लिश नया आर्टिकल 'झूठे गणित' पर आधारित है। जेटली ने कहा इस रिपोर्ट ने 2016 की डील को 2007 से तुलना कर स्कैम बना दिया। जेटली ने कहा कि ऐसे झूठे आंकड़ों की कोई विश्वसनीयता नहीं है। वहीं, रक्षा मंत्रालय ने भी 'द हिंदू' की रिपोर्ट के हवाले से एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस कहानी में गलत तथ्य हैं जिसका कोई तर्क नहीं है। रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री संसद में सभी सवालों का जबाव दे चुकी हैं।

बता दें कि द हिंदू की रिपोर्ट का ही हवाला देते हुए शुक्रवार को पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता' करने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार से पूछा था कि जब एयरफोर्स को 126 एयरक्राफ्ट की जरुरत थी, तो क्यों सरकार ने सिर्फ 36 राफेल विमानों का सौदा किया गया है। चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सरकार ने न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया है, बल्कि दसोल्ट से खरीदे जा रहे 36 एयरक्राफ्ट में प्रत्येक एयरक्राफ्ट के लिए 186 करोड़ से भी ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं।

क्या है 'द हिंदू' की रिपोर्ट में?

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में फ्रांस कंपनी दसोल्ट एविएशन के साथ कांग्रेस गठबंधन वाली यूपीए सरकार ने 126 एयरक्राफ्ट के लिए समझौता हुआ था, जिसमें प्रत्येक एयरक्राफ्ट की कीमत 79.3 मिलियन यूरो पड़ रही थी। इस डील के मुताबिक, 126 में से 108 एयरक्राफ्ट फ्रांस की मदद से हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को इन्हें भारत में बनाकर तैयार करना था। उसके बाद जब यह डील 2011 में पहुंची तब तक प्रति एयरक्राफ्ट की रेट 100.85 मिलियन यूरो पहुंच गई। उसके बाद 2016 में सरकार ने 2011 में एनडीए सरकार में हुए सौदे से 9 फीसदी डिस्काउंट पाकर फ्रांस की दसोल्ट कंपनी से 36 एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए सौदा किया, जिसके मुताबिक प्रति एयरक्राफ्ट की कीमत 91.75 मिलियन यूरो पड़ रही थी। लेकिन इस सौदे में 'डिजाइन की डिवलपमेंट' की वजह से प्रति एयरक्राफ्ट की कीमत 2007 की तुलना में 41.42 फीसदी बढ़ गई। इस हिसाब से प्रति एयरक्राफ्ट की कीम 127.86 मिलियन यूरो पहुंच गई।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X