क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना मंत्री रहे 5 साल में ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रॉपर्टी 1,000% से ज्यादा बढ़ी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव 2019 में दोबारा चुनाव लड़ रहे 335 सांसदों की औसत संपत्ति 23.65 करोड़ रुपये है। जबकि, 2014 में इन सांसदों की औसत संपत्ति 16.79 करोड़ थी। यानी जनता से दोबारा वोट मांग रहे इन मौजूदा सांसदों की संपत्ति में पिछले पांच साल में औसतन 50% से कम का इजाफा हुआ है। लेकिन, इन्हीं सांसदों में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी शामिल हैं, जिनकी संपत्ति पिछले 5 साल में दस गुना से भी ज्यादा बढ़ी है।

सिंधिया की प्रॉपर्टी में 1,032% का इजाफा

सिंधिया की प्रॉपर्टी में 1,032% का इजाफा

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से दोबारा चुना लड़ रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने 2014 में नामांकन के दौरान अपने पास सिर्फ 33.08 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की बात बताई थी। इसबार के नामांकन में उनकी यह संपत्ति 341.47 करोड़ रुपये बढ़कर 374.56 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह बढ़ोतरी 1032% की है। जबकि, उनके पिछले इनकम टैक्स रिटर्न के मुताबिक उनकी सालाना आय 1,60,98,730 करोड़ रुपये ही है। उन्होंने अपनी आय का स्रोत सर्विस बताया है।

चुनाव लड़ रहे सांसदों की संपत्ति में औसत बढ़ोतरी

चुनाव लड़ रहे सांसदों की संपत्ति में औसत बढ़ोतरी

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) कि एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर दोबारा चुनाव लड़ रहे 335 सांसदों की संपत्ति में औसत इजाफे की बात करें, तो 2014 से 2019 के बीच यह 6.86 करोड़ रुपये रहा है, जो कि सिर्फ 41% होता है। यानी पांच साल पहले इनकी औसत संपत्ति 16.79 करोड़ रुपये थी, जो अब 23.65 करोड़ रुपये है।

कांग्रेस के इस सांसद की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी

कांग्रेस के इस सांसद की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी

तेलंगाना की चेवेलल्ला (Chevella) लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कोंडा विश्ववेश्वर रेड्डी (Konda Vishweshwar Reddy) की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 366.39 करोड़ रुपये बढ़ गई है। 2014 में उनके पास 528.62 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जबकि 2019 में यह बढ़कर 895.01 करोड़ रुपये हो चुकी है। उन्होंने अपनी आय के स्रोत में सैलरी, डिवेडेंट और बिजनेस बताया है। अलबत्ता रेड्डी पिछली बार टीआरएस के टिकट पर चुने गए थे।

बेंगलुरु रूरल के सांसद की संपत्ति में 295% का इजाफा

बेंगलुरु रूरल के सांसद की संपत्ति में 295% का इजाफा

जिन सांसदों की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है, उनमें तीसरे नंबर पर भी कांग्रेस के ही सांसद हैं। बेंगलुरु रूरल से कांग्रेस उम्मीदवार डी के सुरेश (D K Suresh) के पास 2014 के चुनाव में सिर्फ 85.87 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जो कि इस चुनाव में 253.02 करोड़ रुपये बढ़कर, 338.89 करोड़ रुपये की हो चुकी है। इन्होंने अपनी आय के स्रोत में सैलरी, कैपिटल गेंस, एग्रीकल्चर इनकम और बैंक का ब्याज दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें- 23 मई के नतीजों से पहले भाजपा के सहयोगियों में बढ़ा जीत को लेकर संदेहइसे भी पढ़ें- 23 मई के नतीजों से पहले भाजपा के सहयोगियों में बढ़ा जीत को लेकर संदेह

Comments
English summary
From Rs 33 crore in 2014, Jyotiraditya Scindia’s assets grew to Rs 374 crore in 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X