क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Social Media: आखिर ट्रोलर्स ने गौतम गंभीर को क्यों कहा 'पाखंडी'?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा के नए-नवेले सांसद गौतम गंभीर एक बार फिर से लोगों के निशाने पर हैं, हालांकि इस बार उन्होंने किसी घटना या व्यक्ति विशेष पर कोई खास टिप्पणी नहीं की है,बल्कि इस बार तो उन्होंने शांति से अपना काम किया है, जो कि वो बरसों से करते आ रहे हैं, जी हां यहां बात हो रही है क्रिकेट कमेंट्री की,दरअसल गौतम गंभीर ने रविवार को आईसीसी विश्वकप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के लिए कमेंट्री की, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल हो गए, गुस्साए लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि ये नेताओं का पाखंड (hypocrisy) है।

'गौतम गंभीर ने कही थी इंडो-पाक मैच को बॉयकॉट करने की बात'

'गौतम गंभीर ने कही थी इंडो-पाक मैच को बॉयकॉट करने की बात'

असल में इसी साल, जब 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकियों ने पुलवामा में हमला किया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हुए थे , उसके बाद पूरा देश गुस्से से तिलिमिला उठा था, गौतम गंभीर भी उस लिस्ट में शामिल थे, उन्होंने तो भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को बॉयकाट करने की बात तक कह दी थी, गंभीर ने उन लोगों का समर्थन किया था जिन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए भारत को विश्नकप में पाकिस्तान से मैच नहीं खेलने वाली बात कही थी, जिस पर काफी हंगामा मचा था।

यह पढ़ें: पटना में गर्मी ने तोड़ा 53 साल का रिकॉर्ड, कातिल 'लू' से बचने के लिए बरतें ये सावधानियांयह पढ़ें: पटना में गर्मी ने तोड़ा 53 साल का रिकॉर्ड, कातिल 'लू' से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

गौतम गंभीर बने लोगों का निशाना

गौतम गंभीर ने कहा था कि क्रिकेट से बड़ा देश है, अगर इन परिस्थितियों में हमें वर्ल्डकप में पाकिस्तान के मैच का बायकॉट भी करना पड़ता है तो कर देना चाहिए, गंभीर के इस बयान पर काफी बवाल हुआ था, यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी इस पर टिप्पणी की थी।

अफरीदी ने भी साधा था गौतम गंभीर पर निशाना

अफरीदी ने कहा था कि 'क्या कोई समझदार व्यक्ति ऐसा कहेगा? क्या पढ़े-लिखे लोग इस तरह की बातें करते हैं? गौतम गंभीर को अक्ल नहीं है फिर भी लोगों ने उन्हें वोट दे दिया।'

लोगों ने गंभीर को उनके बयान याद दिलाए

इसलिए जब कल गौतम गंभीर ने इंडो-पाक मैच के लिए कमेंट्री की तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे, लोगों ने गंभीर को उनके बयान याद दिलाए, लोगों ने कहा कि आपको कमेंट्री बॉक्स में देखकर अच्छा नहीं लग रहा है, सोमवार से संसद सत्र शुरू हो रहा है, आपको तो दिल्ली में होना चाहिए था।

यह पढ़ें: Monsoon की बारिश में आई 43% की कमी, जानिए आपके शहर में कब पहुंच रहा है मॉनसूनयह पढ़ें: Monsoon की बारिश में आई 43% की कमी, जानिए आपके शहर में कब पहुंच रहा है मॉनसून

गौतम गंभीर ने पहले ही किया था Tweet

हालांकि, वर्ल्डकप की शुरुआत के दौरान जब गौतम गंभीर कमेंट्री के लिए रवाना हुए थे, तब उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी, गौतम ने ट्वीट किया था कि चैनल के साथ उनका पुराना कॉन्ट्रैक्ट है, जिसकी वजह से उन्हें कमेंट्री करने के लिए जाना ही होगा।

गंभीर ने ली अंग्रेजी में शपथ

मालूम हो कि गौतम गंभीर आज संसद सत्र में उपस्थित हुए और उन्होंने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली, उन्होंने अंग्रेजी में अपनी शपथ ग्रहण की है, बताते चलें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं, वो इस बार दिल्ली से सबसे अमीर प्रत्याशी थे।

यह पढ़ें: इस सिंगर ने सलमान खान को बताया Paper Tiger, जानिए क्यों? यह पढ़ें: इस सिंगर ने सलमान खान को बताया Paper Tiger, जानिए क्यों?

Comments
English summary
BJP MP Gautam Gambhir Faces Flak For Commentating During India Vs Pakistan Match, here is the reasons, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X