क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2014 से 2018 तक 17 में से मोदी हारे 14 लोकसभा के उपचुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जिस तरह से बीजेपी को करारी शिकस्त मिली, इसके बाद पार्टी में माथापच्ची का दौर शुरू हो चुका है। खास तौर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी की हार को लेकर पार्टी के भीतर से ही सवाल उठने लगे हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उपचुनाव में बीजेपी की हार हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कई ऐसी सीटें रहीं जहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, हालांकि बाद में उन सीटों में से कई पर हुए उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2014 से 2018 के बीच 17 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनमें बीजेपी को महज तीन सीटों पर ही जीत हासिल हुई है, जबकि 14 पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चार साल के उपचुनाव के आंकड़े सामने आने के बाद सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या आम जनता पर मोदी का जादू कमजोर पड़ रहा है? एक नजर 2014 से 2018 के बीच हुए उपचुनाव और उनके नतीजों पर...

साल 2014- मैनपुरी और वडोदरा में उपचुनाव हुए

साल 2014- मैनपुरी और वडोदरा में उपचुनाव हुए

2014 के आम चुनाव के बाद ही यूपी के मैनपुरी और गुजरात के वडोदरा में उपचुनाव हुए। ये उपचुनाव मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव के अपनी सीट छोड़ने और वडोदरा से नरेंद्र मोदी के सीट छोड़ने पर कराए गए। मैनपुर में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की, दूसरे नंबर पर बीजेपी रही। वहीं वडोदरा की सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार रहे। मैनपुर उपचुनाव की बात करें तो यहां सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव को 6,53,786 वोट मिले, वहीं दूसरे नंबर रही बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य को 3,32,537 वोट मिले। वडोदरा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी उम्मीदवार रंजनबेन धनंजय भट्ट ने जीत दर्ज की। उन्हें 5,26,763 वोट मिले, वहीं दूसरे नंबर रहे कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र अंबालाल रावत को 1,97,256 वोट मिले।

2015 में वारंगल और बनगांव में हुए उपचुनाव

2015 में वारंगल और बनगांव में हुए उपचुनाव

साल 2015 में तेलंगाना के वारंगल और पश्चिम बंगाल के बनगांव लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया। वारंगल सीट पर TRS की पुसुनूरी दयाकर ने जीत दर्ज की। उन्हें 6,15,403 वोट मिले। दूसरे नंबर पर INC के सर्वे सत्यनारायण रहे। उन्हें 1,56,315 वोट मिले। तीसरे नंबर पर BJP के पगीदीपति देवैया रहे, उन्हें 1,29,868 वोट मिले। पश्चिम बंगाल के बनगांव लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में TMC की ममता ठाकुर ने 5,39,999 वोट हासिल करके जीत दर्ज की। दूसरे नंबर CPI(M) के देबेश दास रहें, उन्हें 3,28,214 वोट मिले। तीसरे नंबर पर BJP के सुब्रत ठाकुर रहे, उन्हें 3,14,214 वोट मिले।

2016 में तुमलुक, कूचबिहार, शहडोल और लखीमपुर में उपचुनाव हुए

2016 में तुमलुक, कूचबिहार, शहडोल और लखीमपुर में उपचुनाव हुए

साल 2016 में चार लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इसमें पश्चिम बंगाल के तमलुक में TMC उम्मीदवार दिब्येंदु अधिकारी 7,79,594 वोट हासिल करके जीत दर्ज की। दूसरे नंबर CPI(M) के मंदिरा पंडा रहे, उन्हें 2,82,066 मत मिले। तीसरे नंबर पर BJP के प्रोफेसर अम्बुजाक्षा महंती रहे, उन्हें 1,96,450 वोट मिले। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार सीट पर TMC के पार्थ प्रतीम रे ने जीत दर्ज की। उन्हें 7,94,375 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी के हेम चंद्र बर्मन रहे। उन्हें कुल 3,81,134 वोट मिले। मध्य प्रदेश के शहडोल में BJP के दलपत सिंह परस्ते ने जीत दर्ज की। उन्हें 5,25,419 वोट मिले। दूसरे नंबर पर INC के राजेश नंदिनी सिंह दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें 2,84,118 वोट मिले। असम के लखीमपुर सीट पर बीजेपी के प्रधान बरूआ को जीत मिली। दूसरे नंबर कांग्रेस के हेमा प्रसंग पेगु रहे।

2017 में गुरुदासपुर, अमृतसर और श्रीनगर के उपचुनाव हुए

2017 में गुरुदासपुर, अमृतसर और श्रीनगर के उपचुनाव हुए

साल 2017 में तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इनमें दो सीटें पंजाब की और एक जम्मू-कश्मीर थी। पंजाब के गुरुदासपुर और अमृतसर सीट पर उपचुनाव हुए। फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद गुरुदासपुर सीट उपचुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया को कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने 1 लाख 93 हजार वोट हराया। INC के सुनील कुमार जाखड़ को 4,99,752 वोट मिले, वहीं BJP के स्वर्ण सलारिया को 3,06,533 वोट मिले। पंजाब की अमृतसर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के गुरजीत सिंह आहूजा ने बीजेपी के राजिंदर सिंह चिन्ना को हराया। वहीं श्रीनगर सीट पर JKN के फारूक अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की, उन्हें 48,555 वोट मिले। दूसरे नंबर PDP के नजीर अहमद खान रहे, उन्हें 37,779 वोट मिले।

2018 में दो फेज में उपचुनाव, पहले चरण में अजमेर, अलवर, उलबेरिया के नतीजे

2018 में दो फेज में उपचुनाव, पहले चरण में अजमेर, अलवर, उलबेरिया के नतीजे

साल 2018 में दो फेज में कुल 6 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इसमें पहले चरण में राजस्थान के अजमेर, अलवर और पश्चिम बंगाल के उलबेरिया सीट पर मतदान हुआ। अजमेर सीट पर कांग्रेस के रघु शर्मा ने जीत दर्ज की, उन्हें 6,11,514 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी के रामस्वरूप लांबा रहे, उन्हें 5,27,100 वोट मिले। राजस्थान के अलवर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में INC के करण सिंह यादव विजयी रहे। उन्हें 6,42,416 वोट मिले। बीजेपी के जसवंत सिंह यादव दूसरे नंबर पर रहे, उनके पास 44,592 वोट मिले। पश्चिम बंगाल के उलबेरिया सीट की बात करें तो यहां से TMC के सजदा अहमद ने जीत दर्ज की। उन्हें 7,67,556 वोट मिले। उन्होंने BJP के अनुपम मलिक को हराया। उनको 2,93,046 वोट मिले।

दूसरे चरण में अररिया, गोरखपुर और फूलपुर में हुए उपचुनाव

दूसरे चरण में अररिया, गोरखपुर और फूलपुर में हुए उपचुनाव

2018 के दूसरे फेज में यूपी के गोरखपुर, फूलपुर के अलावा बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए। इसमें गोरखपुर में सपा के उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद ने जीत दर्ज की, उन्हें 4,56,513 वोट मिले। उन्होंने BJP उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला को हराया। बीजेपी उम्मीदवार को 4,34,632 वोट मिले। यूपी के फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। फूलपुर से जीत दर्ज करने वाले सपा के उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को 3,42,922 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2,83,462 वोट मिले। बिहार के अररिया सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी ने जीत दर्ज की। यहां से सरफराज आलम 5,09,334 वोट हासिल करके जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप सिंह रहे। उन्हें 4,47,346 वोट मिले।

<strong>इसे भी पढ़ें:- कैराना में BJP के खिलाफ खड़ा होगा BSP उम्मीदवार, सपा करेगी समर्थन</strong>इसे भी पढ़ें:- कैराना में BJP के खिलाफ खड़ा होगा BSP उम्मीदवार, सपा करेगी समर्थन

Comments
English summary
From 2014 to 2018: Narendra Modi and his magical wave for BJP has downgraded in lok sabha bypolls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X