क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वाराणसी के होटल में इमैनुअल मैक्रों का होगा भव्य स्वागत, सोने की थाली में परोसे जाएंगे ये पकवान

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी दौरे पर हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मैक्रों 250 पुरानी हवेली में रुकेंगे जिसे अब होटल में तब्दील किया जा चुका है।

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Narendra Modi का France President Macron को शाही Dinner | वनइंडिया हिंदी
Modi Macron

वाराणसी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी दौरे पर हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मैक्रों 250 पुरानी हवेली में रुकेंगे जिसे अब होटल में तब्दील किया जा चुका है। मैक्रों के आराम के लिए होटल ब्रज रमा पैलेस को खास सजाया गया है। सबसे खास बात ये है कि इमैनुअल मैक्रों को सोने की थाली में खाना परोसा जाएगा। इस थाली में खास बनारसी पकवान परोसे जाएंगे।

सोने की थाली में परोसे जाएंगे पकवान

सोने की थाली में परोसे जाएंगे पकवान

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के स्वागत में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को काफी अच्छे से सजाया गया है। मैक्रों के आव-भगत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है और उनके ठहरने की व्यवस्था होटल ब्रज रमा पैलेस में की गई है। सबसे खास बात ये है कि इस पैलेस में उन्हें खाना सोने की थाली में परोसा जाएगा। सोने की थाली में एक से एक शाही बनारसी पकवान परोसे जाएंगे।

200 पकवान सजेंगे इस थाली में

200 पकवान सजेंगे इस थाली में

इस बात का ख्याल रखते हुए होटल में करीब 200 पकवानों को पूरी स्वच्छता और बनारसी स्वाद के साथ बनाया जा रहे हैं। इसमें हैल्दी फूड के साथ साथ, कढ़ी चावल, बनारसी कचौड़ी सब्जी, आलूदम के साथ-साथ चाट और ठंडाई के साथ पान की व्यवस्था की गई है। ब्रज रमा पैलेस का निर्माण 1812 में नागपुर के मुंशी श्रीधर ने करवाया था। जिसे 108 साल के बाद दरभंगा के राजा कामेश्वर ने उनसे खरीद लिया और इसका नाम दरभंगा पैलेस कर दिया। लेकिन इसके खरीद और बिक्री का सिलसिला यही नहीं नहीं रुका बल्कि आज से 35 साल पहले इस महल को बृज लाल दास ने खरीद लिया और इसका नाम ब्रज रमा पैलेस पद गया जो अब होटल हो चुका है।

बनाने में लगा 12 साल का वक्त

बनाने में लगा 12 साल का वक्त

ये महल जर्जर हाल में पड़ा था लेकिन जब इसे होटल बनाया गया तो इसकी पुरानी भव्यता का पूरा ख्याल रखते हुए इसे दोबारा से सवांरा गया है। इसे बनाने में करीब 12 साल का वक्त लगा और कई नामचीन इंजीनियरों ने इसे पूरी तरह से सजाया और नक्काशी की अलौकिक छटा निखार दी। होटल में लंच करने से पहले मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ गंगा में बोटिंग का मजा लिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

Comments
English summary
French President Emmanuel Macron Will Be Served In Golden Plate In Varanasi's Hotel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X