क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाथरूम से नहाकर निकली फ्रेंच महिला पर्यटक से ड्राइवर ने की थी लिपटने की कोशिश, गृह मंत्रालय को की शिकायत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फ्रांसीसी दंपति ने विदेश मंत्रालय में ट्रैक्सी ड्राइवर द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 32 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर और ट्रेवल एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार किया है। टैक्सी ड्राइवर जोधपुर में विदेशी महिला को छुपकर नहाते देख रहा था, जब महिला ने उसे देख लिया तो वह बाथरुम में घुस कर उसे गले लिपटने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद महिला के पति ने उसे ड्राइवर के चुंगल से छुड़ाया। विदेशी कपल ने इसकी शिकायत विदेश मंत्रालय में की। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्रालय ने इस पर कार्रवाई की।

13 मार्च को फ्रांस के रहने वाले दम्पति राजस्थान घूमने के लिए भारत आये थे

13 मार्च को फ्रांस के रहने वाले दम्पति राजस्थान घूमने के लिए भारत आये थे

जानकारी के अनुसार 13 मार्च को फ्रांस के रहने वाले दम्पति राजस्थान घूमने के लिए भारत आये थे। कनॉट प्लेस में विदेशी कपल श्रीनगर निवासी जहांगीर वानी से मिले जो ट्रेवल एजेंसी चलाता है। उसने सस्ते में उन्हें राजस्थान घूमाने की बात कहकर पैकेज बुक किया। दो माह के पैकेज के लिए उसने 1500 यूरो लगभग 1.20 लाख रुपये लिए। उसने एक कार को बुक की औऱ फर्स्ट क्लास सुविधा देने का वादा किया।

ड्राइवर महिला को छुपकर देख रहा था

ड्राइवर महिला को छुपकर देख रहा था

विदेशी कपल को राजस्थान में घूमने के दौरान महसूस हुआ कि एजेंट उन्हें सस्ते होटल में ठहरा रहा है। जबकि पैसे अच्छी सुविधा देने के लिए हैं। इसके बाद कपल ने जोधपुर के होटल चैक आउट किया। पीड़ित महिला के पति ने चालक ओमप्रकाश को होटल के कमरे से सामान लाने भेजा। जब वह कमरे में सामना लेने पहुंचा तो उस समय विदेशी महिला नहा रही थी। महिला का आरोप है कि ओमप्रकाश उसे छुपकर देख रहा था। महिला बाहर निकली तो उसने चालक को देख लिया। इसी दौरान चालक ने महिला को पकड़ लिया और उसके गले लगने की कोशिश करने लगा।

दंपति ने फ्रांस जाकर की विदेश मंत्रालय से शिकायत

दंपति ने फ्रांस जाकर की विदेश मंत्रालय से शिकायत

विदेशी दम्पति ने जब इसकी शिकायत ट्रेवल एजेंसी से की तो उसने कोई कानूनी कार्रवाई करने की जगह उनका ड्राइवर बदलने का आश्वासन दे दिया। इसके बाद कपल ने बाकी का टूर नए ड्राइवर के साथ पूरा किया। जबकि ट्रैवल एजेंट ने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की। जब दंपति वापस फ्रांस पहुंचा तो उसने इसकी शिकायत एक ईमेल के जरिए विदेश मंत्रालय से की। विदेश मंत्रालय ने इस मामले को दिल्ली पुलिस को भेजा। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेवल एजेंट औऱ ड्राइवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments
English summary
French couple filed complaint against travel agency in Ministry of External Affairs 2 arrested delhi police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X