क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चौथे चरण के मतदान की तैयारी पूरी, सोमवार को 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली- सोमवार को होने वाले चौथे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस चरण में 9 राज्यों की कुल 71 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस दौर में जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट के कुलगाम जिले में भी मतदान कराए जा रहे हैं।

चौथे दौर में वोटिंग की तैयारी पूरी

चौथे दौर में वोटिंग की तैयारी पूरी

चुनाव आयोग ने इस चरण में भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त इंतजामात किए हैं। सोमवार को जिन चुनाव क्षेत्रों में मतदान होने हैं, वहां रविवार को चुनाव से जुड़े कर्मचारी ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) लेकर अपने-अपने निर्धारित बूथों की हो कूच कर रहे हैं। इस चरण में कुल 12.79 करोड़ से ज्यादा मतदाता 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिनके लिए संबंधित राज्यों में 1.40 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

कहां-कहां है वोटिंग?

कहां-कहां है वोटिंग?

चौथे चरण में महाराष्ट्र में 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 13-13, पश्चिम बंगाल में 8, मध्य प्रदेश और ओडिशा में 6-6, बिहार में 5 और झारखंड में 3 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं। महाराष्ट्र में जिन 17 लोकसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग होगी, उनमें मुंबई की सभी 6 सीटों के अलावा, ठाणे, कल्याण, भिवंडी, नाशिक, पालघर, मावल, शिर्डी, रत्नागिरि एवं सिंधुदुर्ग, शिरुर, डिंडोरी और नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। इस दौर में महाराष्ट्र में कुल 3.11 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसी तरह बिहार में मिथिलांचल के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय समेत मुंगेर लोकसभा की सीट पर भी वोटिंग है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाक लोकसभा क्षेत्र में कुलगाम जिले में 3.45 लाख से ज्यादा वोटर हैं, जो सोमवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस जिले में विधानसभा की 4 सीटें- नूराबाद, कुलगाम, होम शाली बुघ और देवासर शामिल हैं। यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट पड़ेंगे। इस दौर में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के अलावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर और नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इसी चरण में ओडिशा की बाकी बची 42 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट पड़ेंगे। साथ ही साथ मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा, उत्तर प्रदेश की निघासन और पश्चिम बंगाल के कृष्णागंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान कराए जाएंगे।

चौथे दौर में प्रमुख उम्मीदवार

चौथे दौर में प्रमुख उम्मीदवार

चौथे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा, उनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एसएस अहलूवालिया, बाबुल सुप्रियो, गजेंद्र सिंह शेखावत, पीपी चौधरी, डॉक्टर सुभाष भामरे और सुदर्शन भगत शामिल हैं। इनके अलावा जो बड़े नाम इस चरण के चुनाव में अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं, उनमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष नित्यानंद राय, आरएलएसपी (RLSP) चीफ उपेंद्र कुशवाहा और जेएनयू (JNU) के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें- जानिए, बिहार में क्यों लटका है जेडीयू का मैनिफेस्टो?इसे भी पढ़ें- जानिए, बिहार में क्यों लटका है जेडीयू का मैनिफेस्टो?

Comments
English summary
FOURTH PHASE: Voting on 71 seats in 9 states on Monday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X