क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर: खबरें भेजने में पत्रकारों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना

Google Oneindia News

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों को खबरें भेजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर किसी को ईमेल की एक्सेस के लिए कभी-कभी घंटों इंतजार करना पड़ता है। श्रीनगर के एक स्थानीय होटल में कॉन्फ्रेंस हॉल पत्रकारों से भरा हुआ है। एक कोने में चार कंप्यूटर लगे हैं, जहां रिपोर्टर इकठ्ठा रहते हैं। इनमें से भी दो सिस्टमों पर भी ज्यादातर सरकारी सूचना विभाग के अधिकारियों का कब्जा है।

four computers are the only means for journalists in Kashmir to send stories

ये चार कंप्यूटर कश्मीर में पत्रकारों के लिए इंटरनेट का उपयोग करने के लिए है इसके जरिए वो ही खबरें भेज रहे है और बाहर की दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। गौरतलब है कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का ऐलान किया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था। इस फैसले के ऐलान के बाद ही पूरी घाटी में लॉकडाउन कर दिया गया था। इसके बाद यहां इंटरनेट और लैंडलाइन पर पूर्ण प्रतिबंध था और मोबाइल फोन सेवाएं पूरी तरह से बंद थीं। सरकार ने कर्मशियल उद्देश्य के लिए विशेष इंटरनेट लाइन के इस्तेमाल की अनुमति दी थी।

इंटरनेशनल संस्थाओं से जुड़े कुछ पत्रकारों ने सबसे पहले ग्राउंड रिपोर्ट बताई थी। यहां से एक व्यक्ति को फ्लैश ड्राइव में रिपोर्ट लेकर नई दिल्ली भेजा गया। एक हफ्ते तक, अधिकांश पत्रकारों ने ये ही काम किया। डिजिटल संवाददाताओं ने वीडियो रिकॉर्ड किए और उन्हें ओबी वैन के माध्यम से भेजा। कुछ संगठनों ने अपने कश्मीर स्थित पत्रकारों की तलाश में पत्रकारों को घाटी में भेज दिया। इसमें कुछ असफल होकर वापस दिल्ली गए। सरकार को मीडिया सुविधा केंद्र लगाने में एक हफ्ते का समय लगा, जहां से पत्रकार इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं और फोन कॉल कर सकते हैं। हर दिन यहां से सौ पत्रकार इन कंप्यूटरों का उपयोग अपनी स्टोरियों को फाइल करने के लिए करते हैं। इंटरनेट की स्पीड सही होने पर ये वो कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें- Article 370: मोदी सरकार के फैसले को SC में पूर्व नौकरशाहों ने दी चुनौती, पूर्व एयर वाइस मार्शल समेत 6 लोगये भी पढ़ें- Article 370: मोदी सरकार के फैसले को SC में पूर्व नौकरशाहों ने दी चुनौती, पूर्व एयर वाइस मार्शल समेत 6 लोग

Comments
English summary
four computers are the only means for journalists in Kashmi to send stories
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X