क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब स्‍कूल तक पहुंचा #MeToo: पूर्व छात्र ने सुनाई आपबीती कहा- डायरेक्‍टर कहते थे संबंध बनाओ तो जिंदगी बदल जाएगी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। #MeToo मूवमेंट अबतक भारत में चुप्‍पी साधे था लेकिन जैसे ही खुला उसकी जद़ में अभिनेता, राजनेता, पत्रकार, कॉमेडियन, खेल जगत और साहित्य जगत की कई नामी हस्तियां आ गईं। लेकिन ये जो मामले सामने आया है वो अपने आप सबसे अलग और सबसे पहला है। जी हां एक स्‍कूल के पूर्व छात्र जो अब एक स्‍वतंत्र पत्रकार है ने ब्‍लॉग लिखकर स्‍कूल के फाउंडर-डायरेक्‍टर पर बाल उत्‍पीड़न और यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है। दिल्‍ली के रहने वाले संजय ऑस्टा (42) ने ब्‍लॉग के माध्‍यम से अपने हॉस्‍टल के दिनों को याद किया है। संजय ने लिखा है कि वो सेंट स्‍टेफिन स्‍कूल में थे और वहां के संस्‍थापक हेरोल्ड कार्वर ने हॉस्‍टल के बच्‍चों का शोषण किया था। आपको बता दें कि संजय ने 1989 में इस स्‍कूल में दाखिला लिया था और वो नौवीं के छात्र थे।

मेरे साथ संबंध बनाओ तो जिंदगी बदल जाएगी

मेरे साथ संबंध बनाओ तो जिंदगी बदल जाएगी

संजय ने अपने ब्‍लॉग में कार्वर पर कई गंभीर और गंदे आरोप लगाए हैं। संजय ने लिखा है कि कार्वर ने उन्‍हें उकसाया कि अगर मैं उसके साथ शारीरिक संबंध बना लूं तो मेरी जिंदगी बदल जाएगी। संजय ने बताया कि कार्वर प्रींसिपल थे और उन्‍होंने अपने ऑफिस में बुलाकर मुझे यह बात कही। उस वक्‍त में मैं मात्र 15 साल का था। आपको बता दें कि इस संबंध में जब कार्वर से बात करने की कोशिश की गई तो वो उपलब्‍ध नहीं थे।

स्‍कूल का कैप्‍टन बनाने का दिया लालच

स्‍कूल का कैप्‍टन बनाने का दिया लालच

ऑस्‍ट ने ब्‍लॉग में लिखा है कि उन्होंने (हेरोल्ड कार्वर ) प्रलोभन की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वह मुझे स्कूल कप्तान नियुक्त करेंगे। " ऑस्‍टा ने आगे लिखा कि एक बार हेरोल्ड कार्वर को उत्‍पीड़न करते पकड़ा गया था लेकिन वो वहां से भाग गया था।

डायरेक्‍टर की छवि खराब करने की कोशिश

डायरेक्‍टर की छवि खराब करने की कोशिश

स्‍कूल के मौजूदा प्रधानाचार्य लुईस लोपेज ने कहा कि ऑस्‍टा ने जिस शख्‍स (हेरोल्ड कार्वर ) पर उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है उसे एकता और अखंडता के लिए जाना जाता है। लुईस के मुताबिक इन दिनों #MeToo चलन में है तो कोई भी कहीं से आकर किसी पर कुछ भी आरोप लगा दे रहा है। लुईस ने कहा कि यह हेरोल्ड कार्वर की छवि को खराब करने की कोशिश मात्र है।

इसे भी पढ़ें- MeToo मूवमेंट पर बोलींं चित्रांगदा: डायरेक्‍टर पास आया और सबके सामने कहा- कपड़े उतरो फिर...इसे भी पढ़ें- MeToo मूवमेंट पर बोलींं चित्रांगदा: डायरेक्‍टर पास आया और सबके सामने कहा- कपड़े उतरो फिर...

Comments
English summary
As the #MeToo ride sweeps across the country, outing several powerful people across various fields, the founder-director of a Chandigarh school has been accused of child abuse and sexual harassment by a former student.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X