क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसान आंदोलन पर प्रकाश सिंह बादल ने PM मोदी को लिखा खत, आपातकाल का किया उल्लेख

Google Oneindia News

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। अकाली दल नेता ने पत्र में लिखा कि, मैं चल रहे किसानों के संकट के बारे में गहराई से चिंतित हूं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर सरकार ने वास्तव में किसानों की पहल के बारे में सोचा था तो ईमानदार प्रतिक्रिया पर अधिक ध्यान दिया गया था तो इस मुद्दे को बेहतर तरीके से निपटाया जा सकता था। उन्हें अपने इस पत्र में इमरजेंसी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया है।

Former Punjab CM Parkash Singh Badal writes latter to PM Modi over farmers protest
प्रकाश सिंह बादल ने तीनों अधिनियमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि, देश को गहरी उथल-पुथल में धकेल दिया गया है, बिना किसानों को हटाए और उनके परिवारों को इस कड़ाके की ठंड में किसी भी अधिक पीड़ा को सहना होगा। मुद्दा अकेले किसानों की चिंता नहीं करता है बल्कि पूरे देश के आर्थिक ताने-बाने को प्रभावित करता है। आज देश के अन्नदाता को ठिठुरने वाली ठंड में अपनी बात रखनी पड़ रही है इस तरह की तस्वीर बन रही है जैसे अपनी ही सरकार अपने लोगों की चिंता नहीं है।

बादल ने लिखा कि, यह यकीन करना बेहद कठिन है कि इतने भारी बहुमत वाली सरकार निर्णय लेने में नाकामयाबी को रोक नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों, राज्य सरकारों समेत सभी पक्षों की सहमति के साथ एक सर्वमान्य हल निकाला जाना चाहिए। संवाद, समाधान और सहमति लोकतंत्र की नींव हैं। संवाद की प्रक्रिया से सहमति तक पहुंचा जा सकती है और सहमति ही टकराव को टालने का रास्ता है, जैसा कि हम सरकार और किसानों के बीच देख रहे हैं।

अकाली नेता ने कहा कि, मैंने आपातकाल के दौरान में तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया है। मेरा अनुभव कहता है कि शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक मूल्यों से बड़े से बड़े जटिल मुद्दे और कठिन समस्याओं का भी बेहतरीन समाधान निकल सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी को इस विषय पर संवेदनशीलता के साथ विचार करने की जरूरत है। इसमें किसी तरह का अंहकार नहीं होना चाहिए।

किसान आंदोलन: जानिए, Bharat Bandh के चलते दिल्ली और हरियाणा के कौन से बॉर्डर हैं बंदकिसान आंदोलन: जानिए, Bharat Bandh के चलते दिल्ली और हरियाणा के कौन से बॉर्डर हैं बंद

Comments
English summary
Former Punjab CM Parkash Singh Badal writes latter to PM Modi over farmers protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X