क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : जब अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से इंदिरा गांधी ने पूछा, कैसा दिखता है हिंदुस्तान...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से आज देश को संबोधित करते हुई भविष्य की कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की। इसमें एक घोषणा 2022 तक अंतरिक्ष में भारतीय मानव यान भेजना है। पीएम मोदी ने कहा कि, हमने सपना देखा है कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर या उससे पहले भारत की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, वह अंतरिक्ष में जाएगा। हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा। आजादी के 75 साल पूरे होने से पहले इस सपने को पूरा करना है।

indira

बता दें कि राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री रहे हैं। वे 2 अप्रैल 1984 को अंतरिक्ष में गए थे, लेकिन उनकी यह यात्रा सोवियत रॉकेट सोयूज टी-11 के जरिए हुई थी। जब वह अंतरिक्ष में थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वीडियो कॉलिंग के ज़रिये उनसे बात की थी, जिसका वीडियो कांग्रेस ने ट्विटर पर अपलोड किया है। राकेश शर्मा जब अंतरिक्ष में थे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा अंतरिक्ष से अपना देश कैसा दिखता है? उन्होंने जवाब दिया, 'सारे जहां से अच्छा।

इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा, अंतरिक्ष में भेजने से पहले आपको जो कड़ी ट्रेनिंग दी गई, वह कितनी ज़रूरी थी, जिसके जवाब में राकेश शर्मा कहते हैं, जो ट्रेनिंग दी गई थी, वह बेहद ज़रूरी थी, और उसी की बदौलत हम सब यहां सुरक्षित डॉकिंग कर पाए हैं। अंतरिक्ष से लौटने पर भारत सरकार ने शांतिकाल के दौरान दिए जाने वाले सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार अशोक चक्र से उन्हें सम्मानित किया।

आज पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 या उससे पहले ही, भारतीय वैज्ञानिकों ने मानवसहित गगनयान लेकर अंतरिक्ष में तिरंगे के साथ जाने का संकल्प लिया है। हम मानव सहित गगनयान लेकर जाएंगे और यह गगनयान जब अंतरिक्ष में जाएगा और कोई हिंदुस्तानी इसे लेकर जाएगा, तब अंतरिक्ष में मानव को पहुंचाने वाले हम विश्व के चौथे देश बन जाएंगे।

<strong>2022 तक भारतीय यान से अंतरिक्ष में जाएगा हिन्दुस्तानी: पीएम मोदी</strong>2022 तक भारतीय यान से अंतरिक्ष में जाएगा हिन्दुस्तानी: पीएम मोदी

Comments
English summary
Prime Minister Indira Gandhi asked Rakesh Sharma how India looked from outer space
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X