क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत तीन हस्तियां भारत रत्न से की गईं सम्मानित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को गुरुवार को भारत रत्न सम्मान दिया गया। देशमुख और हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत मिला। भारत रत्न सम्मान का ऐलान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को किया गया था। भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति बनने से पहले वित्त मंत्रालय और अन्य आर्थिक मंत्रालयों में राष्ट्रीय और आन्तरिक रूप से उनके नेतृत्व का लोहा माना गया है। उन्हें कांग्रेस पार्टी का संकटमोचक कहा जाता था।

 Former President Pranab Mukherjee, Bhupen Hazarika and nanaji deshmukh receives Bharat Ratna

गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और समाजसेवी नानाजी देशमुख और लोकगायक भूपेन हजारिका को देश के सबसे बड़े खिताब भारत से नवाजा। प्रणव मुखर्जी अपने सम्मान लेने खुद पहुंच। दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख की जगह दीन दयाल रिसर्च इंस्टिट्यूट के चेयरमैन वीरेंद्रजीत सिंह ने भारत रत्न सम्मान ग्रहण किया। दिवंगत गायक भूपेन हजारिका की जगह उनके बेटे तेज हजारिका ने भारत रत्न सम्मान लिया। इस दौरान इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे।

प्रणव मुखर्जी:
प्रणब मुखर्जी देश के उन चुनिंदा नेताओं में एक हैं, जिन्‍हें न केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं से हमेशा सम्‍मान मिला। उनका पूरा राजनीतिक करियर कांग्रेस पार्टी में रहा जहां उन्होंने सांसद, कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में मंत्री और फिर राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्‍चिम बंगाल में हुआ। बीरभूम के सूरी विद्यासागर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की बचपन में प्रणब दा को सब प्‍यार से पोलटू बुलाया करते थे। प्रणब दा ने बीरभूम के सूरी विद्यासागर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। प्रणब मुखर्जी ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए और एलएलबी की डिग्री ली। करियर के शुरुआती दौर में मुखर्जी कोलकाता के डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के ऑफिस में क्लर्क हुआ करते थे। इसके बाद वह 1963 में विद्यानगर कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर भी रहे। 1969 में वह अजय मुखर्जी की अध्यक्षता वाली बांग्ला कांगेस में शामिल हुए तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद प्रणब ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह जुलाई 1969 में पहली बार राज्य सभा में चुनकर आए। प्रणब मुखर्जी फरवरी 1973 में पहली बार केंद्रीय मंत्री बने थे। 13 नंबर से है प्रणब दा का खास नाता 13 नंबर से है प्रणब दा का खास नाता वह 13वें राष्ट्रपति हैं। 13 नंबर का बंगला है दिल्ली में। 13 तारीख को आती है शादी की सालगिरह। इतना ही नहीं 13 जून को ही राष्‍ट्रपति पद के लिए ममता ने प्रणब का नाम उछाला था 1996 से लेकर 2004 तक केंद्र में गैर-कांग्रेसी सरकार रही। 2004 में यूपीए की सत्ता में वापसी हुई और प्रणब मुखर्जी केंद्रीय मंत्री बने।


नानाजी देशमुख
नानाजी देशमुख समाजसेवी थे और वह भारतीय जनसंघ के दिग्गज नेता थे। 1997 में जनता पार्टी की सरकार के दौरान नानाजी देशमुख मोरारजी देसाई ने उन्हें अपने मंत्रीमंडल में भी शामिल किया था। लेकिन नानाजी ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा था कि 60 वर्ष की उम्र के बाद लोगों को सरकार से बाहर रहकर समाज की सेवा करनी चाहिए। नानाजी देशमुख का असल नाम चंडिकादास अमृतराव देशमुख था। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1916 में हुआ था। महाराष्ट्र के हिंगोली जिला के कंदोली कस्बा में जन्मे नानाजी देशमुख ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। उनका जन्म मराठी परिवार में हुआ था और शुरुआती जीवन काफी संघर्षपूर्ण था। नानाजी देशमुख का लालन-पालन उनके मामा ने किया। शिक्षा में नानाजी का काफी रुचि थी लेकिन अभाव के चलते उनके पास किताब खरीदने तक के पैसे नहीं थे, लिहाजा उन्होंने सब्जी बेचकर शिक्षा के लिए पैसे जुटाए, मंदिर में समय बिताया। जिसके बाद वह बिरला इंस्टीट्यूट से उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की और बाद में 1930 में वह आरएसएस में शामिल हो गए। नानाजी ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में समाज सेसवा के क्षेत्र में काफी काम किया था।

भूपेन हजारिका
8 सितंबर 1926 में असम में जन्में भूपेन हजारिका अपने 10 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। हजारिका को गाने की प्रेरणा अपनी मां से मिली। 10 साल की छोटी उम्र में भूपेन हजारिका असमिया भाषा में गाना गाने लगे। 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला गाना लिखा था। जब पहली बार फिल्म मेकर ज्योतिप्रसाद अग्रवाल ने उनकी आवाज सुनी तो मंत्रमुग्ध हो गए। 1936 में कोलकाता में भूपेन हजारिका ने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था। संगीत के प्रति लगाव होने पर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को कभी किनारे नहीं किया। असम में उन्होंने स्कूली शिक्षा ली और उच्च शिक्षा उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हासिल की। उसके बाद अमेरिका चले गए,जहां से उन्होंने जनसंचार विषय में पीएचडी हासिल की। भूपेन हजारिका को प्रकृति से बेहद प्यार था। उनके गानों में प्रकृति की झलक दिखती है। वो भारतीय संस्कृति और जनता के प्रति उनका लगाव और प्रतिबद्धता संदेह के परे थी। वो एक बेहतरीन गायक, कवि, गीतकार, संगीतकार, फिल्मकार और लेखक थे। उन्होंने असमिया भाषा को देशभर में पहचान दिलाने के लिए काफी मेहनत की। असमिया भाषा, वहां की कला-संस्कृति और लोक कलाओं को संवर्धन और प्रसार में उनका योगदान अमूल्य था। उन्होंने गंगा नदी की दुर्दशा को लेकर 'ओ गंगा बहती है क्यों' गाया, जिसे न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी खूब सराहना मिली।

सरकार ने जम्मू कश्मीर में रह रहे बाहरी लोगों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, स्पेशल ट्रेनों की घोषणासरकार ने जम्मू कश्मीर में रह रहे बाहरी लोगों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

Comments
English summary
Former President Pranab Mukherjee, Bhupen Hazarika and nanaji deshmukh receives Bharat Ratna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X