क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण हालात पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की बालाकोट में जैश के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान आया है। मनमोहन सिंह ने कहा कि है कि उम्मीद है कि दोनों देशों की सरकारें सूझबूझ से काम लेंगी। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि दोनों देश का नेतृत्व समझदारी से काम लेगा और वे आर्थिक विकास के रास्ते पर लौटेंगे।

उम्मीद है कि दोनों देश का नेतृत्व समझदारी से काम लेगा-मनमोहन सिंह

उम्मीद है कि दोनों देश का नेतृत्व समझदारी से काम लेगा-मनमोहन सिंह

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन में एक समारोह में मौजूद थे। इस दौरान मनमोहन सिंह ने कहा कि हमें बढ़ती गरीबी, रोगों से छुटकारा पाना है, इनसे दोनों देशों के लाखों नागरिक अभी तक पीड़ित हैं। बता दें कि मंगलवार तड़के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी जिसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया था।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस, अटारी बॉर्डर पर फंसे 27 यात्री ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस, अटारी बॉर्डर पर फंसे 27 यात्री

IAF की बमबारी से पाक बौखलाया

IAF की बमबारी से पाक बौखलाया

इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान एलओसी पर लगातार सीजफायर तोड़ रहा है। राजौरी, नौशेरा, पुंछ, अखनूर में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की है जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय फौजों ने दिया है। एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ था और बुधवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 ने भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी जिसका भारतीय वायुसेना ने जवाब दिया था।

मिग-21 ने पाक के F-16 को मार गिराया था

मिग-21 ने पाक के F-16 को मार गिराया था

मिग-21 बिसोन ने F-16 को मार गिराया जो सीमा पार जा गिरा था। हालांकि इस जवाबी कार्रवाई में मिग क्रैश हो गया और पायलट लापता हो गया था। बाद में पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि एक भारतीय पायलट उनकी हिरासत में है। खबर के मुताबिक, भारत सरकार ने पाकिस्तान से कहा है कि वह भारतीय वायुसेना के पायलट को फौरन और सुरक्षित लौटाए।

Comments
English summary
former pm manmohan singh reacts on india pakistan rising tension
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X