क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खाना खाने और पकाने के शौकीन रहे हैं अटल बिहारी वाजपेयी, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया, उनका गुरुवार दोपहर बाद एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 93 साल के थे। वाजपेयी को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा था, लंबी लड़ाई के बाद आज वो जिंदगी की जंग हार गए और सदा के लिए उन्होंने दुनिया से विदाई ले ली।

उच्च विचारों के मालिक अटल बिहरी वाजपेयी

उच्च विचारों के मालिक अटल बिहरी वाजपेयी

बेहतरीन कवि, महान नेता और सफल पीएम के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ उनके विरोधीगण भी बड़ी शान से करते थे। तमाम मुद्दों पर लोगों से अलग सोच रखने वाले अटल बिहारी उच्च विचार के मालिक रहे, उनके जीवन के बहुत सारे रोचक पहलू रहे, जिनके बारे में बताया उनकी भतीजी करुणा शुक्ला ने, जिन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उनके चाचा अटल बिहारी एक बेहद ही सरल और धैर्यवान व्यक्ति थे।

यह भी पढ़ें: जानिए अटल बिहारी ने क्यों कहा था-पांचाली अपमानित है? यह भी पढ़ें: जानिए अटल बिहारी ने क्यों कहा था-पांचाली अपमानित है?

अटल जी को कढ़ी, गरम गुलाब जामुन और खीर बहुत पसंद

अटल जी को कढ़ी, गरम गुलाब जामुन और खीर बहुत पसंद

क्रोध से दुश्मनी करने वाले अटल बिहारी जब भी ग्लावियर आते थे तो घर में त्योहार का माहौल हो जाता था। बच्चों से प्रेम करने वाले अटल खाना खाने और पकाने के बेहद शौकीन थे। वो जब भी हमसे मिलने आते थे तो रसोई में घुसकर काफी व्यंजन बनाते थे। अपना बचपन याद करते हुए करूणा ने कहा कि अटल जी के साथ बीता उनका हर लम्हा बेहद खास रहा, वो हमेशा बहुत अच्छी-अच्छी बातें बताया करते थे। करूणा ने कहा कि अटल जी को कढ़ी, गरम गुलाब जामुन और खीर बहुत पसंद थी।

'खुली किताब रहा है अटल का जीवन'

'खुली किताब रहा है अटल का जीवन'

करूणा ने कहा कि मेरे पापा और चाचा अटल दोनों बहुत अच्छी कविताएं लिखा करते थे, अटल जी तो आम बोलचाल भी कविता के रूप में करते थे, उनका ह्दय बहुत कोमल है और वो कभी भी किसी से गुस्से से बात नहीं करते थे। उनका पूरा जीवन एक कोरे कागज की तरह बेदाग और साफ था।

<strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong>अटल बिहारी वाजपेयी: मथुरा के पेड़े के शौकीन और ठंडाई के दीवाने</strong>यह भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी: मथुरा के पेड़े के शौकीन और ठंडाई के दीवाने

English summary
Atal Bihari's Life is open Book said his niece Karuna Shukla, here is sone interesting facts about him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X