क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PMC बैंक घोटाला: पूर्व एमडी जॉय थॉमस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Google Oneindia News

मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले के 5 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। गुरुवार को बैंक के प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह आरोड़ा को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने जॉय थामस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं, सुरजीत सिंह को भी 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेद दिया गया। बुधवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पूछताछ के बाद सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Former Managing Director of PMC Bank Joy Thomas sent judicial custody for 14 days

बता दें, बैंक खाता धारकों ने मुंबई स्थित एस्पलेनैस कोर्ट के सामने बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों द्वारा यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में हुए बैंकिंग घोटाले को लेकर आरबीआई की निष्क्रियता को लेकर किया गया है। बैंक के ग्राहक आरोपियों के लिए लंबी जेल की मांग कर रहे हैं। बैंक घोटाला मामले में अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, सुरजीत सिंह से पहले बैंक के पूर्व चेयरमैन वारयाम सिंह, प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और एचडीआईएल के मालिक राकेश व सारंग वाधवन को भी गिरफ्तार किया गया था।

जॉय ने धर्म परिवर्तन कर अपनी असिस्टेंट से की दूसरी शादी
पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस ने वर्ष 2005 में इस्लाम कबूल कर अपनी पर्सनल असिस्टेंट से शादी कर ली थी। दोनों के नाम पुणे में एक दुकान सहित 9 फ्लैट हैं, इसके अलावा थॉमस के पास एक फ्लैट और कमर्शियल प्रॉपर्टी है जो उनकी पहली पत्नी और बेटे के नियंत्रण में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि थॉमस के पास इंतनी संपत्ति खरीदने का पैसा कहां से आया। पुलिस ने बताया की धर्म परिवर्तन कर के थॉमस ने नाम बदलकर जुनैद खान रख लिया था, लेकिन अपनी संपत्ति में अपना पुराना नाम ही रखा। इस तरह वह दोहरी जिंदगी जी रहा था।

यह भी पढ़ें: SBI खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: बदल गए ये 5 नियम, 42 करोड़ ग्राहकों की जेब पर असर

4355 करोड़ रुपये का घोटाला
पीएमसी बैंक में 4355 करोड़ का घोटाला सामने आने के बाद खाताधारकों को होश फाख्ता हो गए। मामले में पांच गिरफ्तारियां जरूर हुई हैं लेकिन इससे पीड़ितों का दुख कम होने वाला नहीं है, उन्हें अपने पैसों की जरूरत है। घाटकोपर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके पिता को हार्ट अटैक आया है और उनकी सरर्जरी के लिए पैसों की जरूरत है। कैब ड्राइवर हैं और ओला-उबर सैलरी पीएमसी बैंक में ही डालती है, रमेश के 74 रुपये बैंक खाते में जमा हैं जबकि 80 हजार रुपये की एफडी है, लेकिन जरूरत के समय उनका यह पैसा काम नहीं आ रहा है।

Comments
English summary
Former Managing Director of PMC Bank Joy Thomas sent judicial custody for 14 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X