क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नागरिकता बिल: पीएम मोदी पर भड़के पूर्व जस्टिस काटजू, कहा- ये तो पूरे भारत में आग लगा देंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) लोकसभा में पास होने के बाद बुधवार को राज्यसभा में भी पास हो गया। अब इस विधेयक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुहर लगने के बाद यह कानून बनकर पूरे देश में लागू हो जाएगा। एक तरफ जहां देश में रह रहे शरणार्थियों में इस बिल को लेकर जश्न का माहौल है वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों में इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जस्टिस काटजू ने मोदी सरकार को घेरा

जस्टिस काटजू ने मोदी सरकार को घेरा

सीएबी पर नाराजगी जताते हुए जस्टिस काटजू ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में आग लगी हुई है, असम भी कश्मीर की तरह जल रहा है। भगवान हनुमान ने तो सिर्फ सोने की लंका में आग लगाई थी लेकिन आधुनिक हनुमान जी तो पूरे भारत में आग लगा देंगे। गौरतलब है कि विपक्ष भी लगातार सीएबी का विरोध करता रहा है और बुधवार को राज्यसभा में 8 घंटे चली चर्चा के दौरान कई बार हंगामा किया।

इन समुदायों को मिलेगी नागरिकता

इन समुदायों को मिलेगी नागरिकता

बता दें कि बिल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता दिए जाने की बात कही गई है। इस बिल को लेकर उत्तर पूर्वी राज्यों त्रिपुरा, असम सहित कई राज्यों में प्रदर्शन तेज हो गया है। सबसे ज्यादा हालात असम में खराब हैं। जहां अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद है और पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी है।

असम के सीएम ने की ये अपील

असम के सीएम ने की ये अपील

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'मैं असम के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। यह हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक परंपरा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमेशा की तरह असम के लोग आने वाले समय में शांति बनाए रखेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'गलत सूचना और भ्रामक प्रचार के माध्यम से असम में स्थिति को कुछ लोगों का समूह बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि 10 से 15 मिलियन लोग असम में नागरिकता लेने वाले हैं। ये गलत प्रोपेगेंडा है।

Comments
English summary
Former Justice Katju said on citizenship bill Modi government will set fire on the whole country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X