क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीमारी के चलते इस्तीफा देने वाले जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे ने मोदी के ट्वीट पर दिया ये जवाब

बीमारी के चलते इस्तीफा देने वाले जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे ने मोदी के ट्वीट पर दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने खराब सेहत के चलते बीते हफ्ते अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था। आबे के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की दुआ की थी। प्रधानमंत्री ने 28 अगस्त को आबे के लिए ट्वीट किया था। जिस पर आज शिंजो आबे ने पीएम मोदी को जवाब दिया है। मोदी के ट्वीट पर उन्होंने लिखा है- मैं आपके इन शब्दों के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। आपको अपने काम के लिए बहुत शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि दोनों देशों के बीच ऐसे ही बेहतर रिश्ते बने रहेंगे।

Shinzo Abe to PM Narendra Modi, शिंजो आबे पीएम मोदी, Japan, Shinzo Abe, Narendra Modi , नरेंद्र मोदी, जापान, शिंजो अबे Shinzo Abe to PM Narendra Modi, शिंजो आबे पीएम मोदी, Japan, Shinzo Abe, Narendra Modi , नरेंद्र मोदी, जापान, शिंजो अबे

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के इस्तीफे की खबर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा था, शिंजो आबे के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर दुख हुआ। हाल के सालों में आबे के नेतृत्व और व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के साथ, भारत-जापान साझेदारी पहले से कहीं अधिक गहरी और मजबूत हुई। आपके जल्दी से जल्दी स्वस्थ्य होने की मैं कामना करता हूं।

शिंजो आबे पिछले कुछ समय से पेट की बीमारी से परेशान चल रहे हैं और उन्‍हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। उनके खराब स्वास्थ्य के चलते माना जा रहा था कि वो प्रधानमंत्री पद छोड़ सकते हैं। 28 अगस्त को शिंजो आबे ने अपने इस्‍तीफे का ऐलान कर दिया। आबे ने इस्तीफा का ऐलान करते हुए कहा, मुझे नियमित जांच और देखरेख की जरूरत है। ऐसे में मुझे अपने लिए बहुत समय की जरूरत होगी। ऐसे में मैं विश्वास के साथ लोगों से मिले जनादेश को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पाऊंगा। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मुझे अब प्रधानमंत्री के पद पर नहीं रहना चाहिए।

शिंजो आबे वो अपनी वर्षों पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं। इससे पहले भी इसके चलते उनको पद छोड़ना पड़ चुका है। ये दूसरी बार है जब स्वास्थ्य कारणों से आबे को अपना पद छोड़ना पड़ा है।

ये भी पढ़िए- अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बोले-जापान के शिंजो आबे बेस्‍ट पीएमये भी पढ़िए- अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बोले-जापान के शिंजो आबे बेस्‍ट पीएम

English summary
Former Japan PM Shinzo Abe tweets to PM Narendra Modi after the former wished him a speedy recovery says I am deeply touched by your warm words
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X