बीवी डोना से ही दो बार शादी की है सौरव गांगुली ने, पूरी फिल्मी है इनकी लवस्टोरी
कोलकाता। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की नई पारी शुरू हो गई है, उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले अध्यक्ष का पद संभाल लिया है, बुधवार को बोर्ड के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान आधिकारिक तौर पर गांगुली की नियुक्ति की घोषणा की गई, टीम इंडिया के सबसे हैंडसम, डैंशिंग और सक्सेसफूल कप्तानों में से एक रहे सौरव गांगुली को उनके चाहने वाले जमकर ट्विटर और फेसबुक पर बधाईयां दे रहे हैं।

किसी फिल्नी पटकथा से कम नहीं हैं सौरव-डोना की प्रेम कहानी
वैसे गांगुली के अचीवमेंट के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन आज हम आपको उनकी लाइफ के सबसे कोमल और सबसे खूबसूरत पल के बारे में बताते हैं, जी हां, आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं सौरव गांगुली की लवस्टोरी की.. जो कि बिल्कुल यश चोपड़ा और करण जौहर के फिल्मों की तरह से दिल को छू लेने वाली है।
सौरव गांगुली की प्रेमकहानी पूरी फिल्मी है...
गांगुली की इस रील टाइप रीयल स्टोरी में हीरो-हिरोईन तो वो और उनकी पत्नी थे लेकिन हां विलेन दोनों के परिवार वाले थे। हुआ यूं सौरव एक रईस खानदान से ताल्लुक रखते हैं लेकिन जिस लग्जरी अपार्टमेंट में वो रहते थे, उसकी बाउंड्री वॉल डोना के घर से जुड़ी हुई थी, मतलब यह कि डोना और सौरव एक-दूसरे के पड़ोसी थे।
यह पढ़ें: सतपाल महाराज के घर की बहू बनीं ये अभिनेत्री, वायरल हुई शादी की तस्वीरें और Video

चोरी-चोरी मिलते थे सौरव और डोना...
डोना एक बहुत अच्छी ओडिसी नृत्यांगना हैं और यही बात बंगाल टाइगर सौरव के घर वालों को पसंद नहीं थी, वैसे भी दोनों परिवार वालों में अपने रूतबे और स्टेटस को लेकर बहुत सारे पंगे थे लेकिन परिवार वालों के झगड़े से दूर सौरव-डोना टीनएज में ही एक-दूसरे के पक्के वाले दोस्त बन गए थे। सौरव और डोना का स्कूल अलग-अलग था इसलिए सौरव स्कूटर चलाकर और अपने घरवालों से झूठ बोलकर डोना की एक झलक पाने के लिए उनके स्कूल की छुट्टी के वक्त गेट पर पहुंच जाते थे तो डोना छुप-छुपकर सौरव के क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम जाया करती थीं।

टीन-एज का प्यार बन गया उम्र भर का इश्क
उम्र बढ़ी और दोस्ती मोहब्बत में तब्दील हो गई, वक्त बदला और सौरव देखते ही देखते क्रिकेट की दुनिया के जगमगाते सितारे बन गए लेकिन डोना की फैमिली पर इन बातों का असर नहीं हुआ और फिर आया 1996 का इंग्लैंड दौरा..जिसनें गांगुली के क्रिकेट करियर और निजी जीवन की तस्वीर बदल दी। गांगु्ली के बल्ले ने जहां इंग्लैंड में धमाका किया वहीं दूसरी ओर दौरे पर जाने के ठीक पहले सौरव ने डोना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, दोनों ने कोर्ट मैरज करने का फैसला कर लिया और दौरे के ठीक बाद गांगुली ने साल 1996 अगस्त में डोना के साथ कोर्ट मैरज कर ली वो भी घरवालों को बिना बताए।

गांगुली की हुई दो बार शादी
लेकिन कहते हैं ना इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपते और इस बात का पता जब दोनों के घरवालों को लगा तो बवाल तो होना ही था लेकिन आखिरकार दोनों की फैमिली ने हथियार डाल दिये लेकिन परिवार ने फैसला किया कि दोनों की शादी फिर से होगी और फरवरी 1997 में दोनों का फिर से विवाह हुआ वो भी दोनों के परिवारवालों के सामने। आज डोना-सौरव दुनिया के लिए परफेक्ट कपल हैं, दोनों के प्यार के बगिया में 'सना' नाम का फूल भी है , जो कि दोनों की जिंदगी है।
यह पढ़ें: हमारे और गांगुली के बीच कोई डील नहीं और ना ही हमने उन्हें BCCI का अध्यक्ष बनाया: अमित शाह
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!