क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Google की पूर्व कर्मचारी ने बनाया है पतंजलि का मैसेजिंग ऐप 'Kimbho', जानिए इनके बारे में सब कुछ

दुनिया के सबसे पॉप्यूलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को टक्कर देने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव अपना ऐप किंभो लॉन्च करने जा रहे हैं। देश के पहले मैसेजिंग ऐप कहे जा रहे किंभो को भारतीय मूल की अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे पॉप्यूलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को टक्कर देने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव अपना ऐप किंभो लॉन्च करने जा रहे हैं। देश के पहले मैसेजिंग ऐप कहे जा रहे किंभो को भारतीय मूल की अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया है। इंजीनियर अदिति कमल ने बाबा रामदेव के इस स्वदेशी ऐप को बनाया है। इससे पहले वो दुनिया की टॉप कंपनियां गूगल और याहू में काम कर चुकी हैं। बता दें कि किंभो को 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा।

Aditi Kamal

32 वर्षीय अदिति ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफॉर्निया से कंप्युटर साइंस में एमएससी किया है। किंभो को बनाने से पहले अदिति गूगल के चैटिंग ऐप हैंगआउट में टीम लीडर थीं। और गूगल से पहले वो टॉप कंपनियों याहू मेल और ओरेकल में काम करती थीं। विदेश में 10 साल से ज्यादा से काम कर रहीं अदिति अपने देश के लिए काम करना चाहती थीं।

उन्होंने कहा, 'अमेरिका में 10 साल से ज्यादा काम करने के बाद मैं अपने देश के लिए कोई एप्लीकेशन डिजाइन करना चाहती थी। मैं वापस आने का फैसला लिया और फिर पतंजली के वरिष्ठ अधिकारियों को स्वदेशी चैटिंग ऐप का अपना आइडिया बताया। बाबा रामदेव और उनकी टीम ने आइडिया को तुरंत मंजूरी दे दी।' अदिति ने बताया कि उन्हें कंपनी की तरफ से बस एक बात कही गई थी कि इस ऐप में सुरक्षा के लिए एडवांस्ड इनक्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाए, ताकि डाटा लीक न हो सके।

इस ऐप को डिजाइन कर गूगल प्लेस्टोर पर डाला जा चुका है। हालांकि ऐप को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप पर पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालाकृष्णा ने कहा कि, 'इस ऐप को लॉन्च करने का हमारा विचार रेवेन्यु उत्पन्न करने की योजनाओं से प्रेरित नहीं है। इसका एकमात्र लक्ष्य देश की निजी जानकारी की रक्षा करना है।' फेसबुक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी ने डाटा चुराकर उसका गलत इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा, 'भारतीय ग्राहकों की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए हम व्हाट्सऐप का स्वदेशी विकल्प लॉन्च कर रहे हैं। हमारा ऐप 'किंभो', जिसका संस्कृत में मतलब 'आप कैसे हैं' है, ग्राहक का कोई डाटा सर्वर या क्लाउड पर सेव नहीं करता।' इस ऐप के जरिये ग्राहक फ्री मैसेज और कॉल कर सकते हैं। साथ ही इसमें एक फीचर दिया गया है जिससे बाबा रामदेव और आचार्य बालाकृष्णा के अपडेट्स लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कॉपी पेस्ट से बना बाबा का 'स्वदेशी वॉट्सएप', पतंजलि के किंभो पर चैटिंग करना खतरनाक

Comments
English summary
Former Google Techie Aditi Kamal Designed Patanjali's Messaging App Kimbho, Know More About Her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X