क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक,डॉक्टरों ने ECMO और IABP सपोर्ट पर डाला, एम्स पहुंचे बीजेपी नेता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत काफी नाजुक स्थिति में पहुंच गई है। रविवार को उनकी हालात और खराब हो गई। एम्स में भर्ती अरुण जेटली को ECMO और IABP सपोर्ट पर डाला गया है। वहीं अरुण जेटली की हालत बिगड़ने के बाद बीजेपी के तमाम बड़े नेता उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे।

 Former Finance Minister Arun Jaitley Condition very Critical,PM Modi, Amit Shah, Rajnath singh Reached AIIMS
जानकारी के मुताबिक कार्डियो-न्यूरो सेंटर में अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक है। उनके गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने अरुण जेटली को वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ (ECMO) यानी एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (Extracorporeal membrane oxygenation) सपोर्ट पर डाल दिया है। उन्हें एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन (ECMO) और इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (IABP) सपोर्ट दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि ईसीएमओ सपोर्ट पर मरीज को तब रखा जाता है, जब हार्ट और फेफड़े ठीक से काम नहीं करता है। ऐसी स्थिति में वेंटीलेटर का भी फायदा नहीं हो रहा होता है। ऐसे में ईसीएमओ की मदद से मरीज के शरीर में ऑक्सीजन का संचार किया जाता है। अरुण जेटली की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एम्स पहुंच गए। वहीं उससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे। वहीं कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी एम्स पहुंच सकते है।

अरुण जेटली का हाल जानने के लिए सिर्फ सत्ता पक्ष के नेता ही नहीं बल्कि विपक्षी दल के तमाम नेता भी एम्स पहुंच रहे हैं। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एम्स पहुंचे थे। उनके साथ मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। वहीं देशभर में अरुण जेटली के स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना की जा रही है। गौरतलब है कि अरुण जेटली को 9 अगस्त से एम्स भर्ती है।

Comments
English summary
Former Finance Minister Arun Jaitley is on Extracorporeal membrane oxygenation (ECMO) and Intra-aortic balloon pump (IABP) support, in critical stage at the All India Institute of Medical Sciences, Cardio-Neuro Centre, Delhi. On urge for dialysis to start: Sources at AIIMS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X