क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला नहीं हो सकता है: पूर्व वित्त सचिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर हाल ही में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे बड़ा घोटाला करार दिया था। लेकिन इस पूरे विवाद पर अब पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने बड़ा बयान दिया है। इलेक्टोरल बॉन्ड का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि इससे राजनीति में 70-90 फीसदी चंदे की सफाई हुई है। उन्होंने कहा कि अगर इसने नगद चंदा लेने की प्रथा को बदला है तो यह काफी अच्छी योजना है नाकि घोटाला।

scam

कैश में चंदा लेना घोटाला हो सकता है
31 अक्टूबर को अपने पद से रिटायर होने के बाद पहला इंटरव्यू देते हुए गर्ग ने कहा कि इस योजना के तहत जो लोग राजनीतिक दलों को चंदा देते हैं उसे राजनीतिक दल उजागर नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह काफी गोपनीय होता है और यह इस योजना की हार्ड कोडेड स्कीम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को इसलिए शुरू किया गया था ताकि बड़ी संख्या में कैश में दिए जाने वाले चंदे पर रोक लगाई जा सके। लेकिन अगर राजनीतिक दल कैश में चंदा लेते हैं तो वह जरूर घोटाला हो सकता है।

100 फीसदी पारदर्शिता
गर्ग ने कहा कि इसके जरिए 100 फीसदी राजनीतिक दलों के चंदे की सफाई हो सकती है, लेकिन बॉन्ड के जरिए 70-90 फीसदी सिस्टम की सफाई हो सकती है। इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिर यह कैसे घोटाला हो सकता है जब चंदा एक नंबर में दिया जा रहा है। जब कोई कंपनी केवाईसी भरने के बाद बैंक अकाउंट द्वारा बॉन्ड खरीदकर चंदा देती है तो यह घोटाला कैसे हो सकता है।

चिदंबरम ने उठाए थे सवाल
दरअसल पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि इस दशक का यह सबसे बड़े घोटाला है। उन्होंने कहा था कि इलेक्टोरल बॉन्ड इस दशक का सबसे बड़ा घोटाला है। इससे खरीदने वाले बैंक की नजर में रहेंगे और इससे सरकार की भी नजर में रहेंगे। चंदा देने वाले के बारे में भाजपा को भी जानकारी मिलेगी। लेकिन अगर कोई बिल्कुल अंधेरे में रहेगा तो वो है देश की जनता। पारदर्शिता लंबे समय तक जीती रहे।

इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों बोले उद्धव ठाकरे कि अगर मैं ऐसा करूं तो लोग मुझे नालायक बेटा कहेंगेइसे भी पढ़ें- आखिर क्यों बोले उद्धव ठाकरे कि अगर मैं ऐसा करूं तो लोग मुझे नालायक बेटा कहेंगे

Comments
English summary
Former finance secretary says Electoral bonds are not scam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X