क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व विधानसभा स्पीकर ने कहा- एनडीए को अब नीतीश कुमार का चेहरा पसंद नहीं

Google Oneindia News

बिहारः जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे बयानों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत बेचैन और परेशान हैं। वहीं बीजेपी के नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि अब एनडीए को नीतीश कुमार का चेहरा पसंद नहीं है। यह सारी बातें पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने जमुई में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।

former assembly speaker uday narayan chaudhary statement on nitish kumar

प्रेस वार्ता के दौरान उदय नारायण चौधरी ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अगर कुछ भी कहते हैं या बयान देते हैं तो हवा में नहीं देते हैं। गिरिराज सिंह के बयान में बीजेपी का एजेंडा झलकता है। और गिरिराज सिंह के बयान से यह साफ नजर आ रहा है कि अब बिहार में एनडीए को नीतीश कुमार का नेतृत्व पसंद नहीं है।

पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने गिरिराज सिंह के उस बयान का भी हवाला दिया, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि वह वोट के लिए नहीं देश के लिए राजनीति करते हैं। ऐसे में बिहार में भी एनआरसी लागू करना होगा। चौधरी ने कहा कि अब नीतिश कुमार को तय करना है कि बिहार में एनआरसी लागू करते हैं या भाजपा के साथ रहते हैं।

राजद नेता उदय प्रकाश चौधरी ने दावा किया है कि आने वाले समयों में लोजपा का भाजपा में विलय हो जाएगा। राजद में लीडरशिप को उठ रहे सवालों पर पर उदय नारायण चौधरी ने दावा कि पूरे देश में ही अच्छा नहीं चल रहा है। केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए राजद नेता ने कहा कि अनुच्छेद 370, तीन तलाक और एनआरसी के आगे देश की सभी समस्याएं खत्म हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने कहा- जो लोग गठबंधन के बीच दरार डाल रहे हैं, उनका चुनाव में बुरा हाल होने वाला है

Comments
English summary
former assembly speaker uday narayan chaudhary statement on nitish kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X