क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना: अमित शाह ने रंगा रेड्डी में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा में हुए शामिल

Google Oneindia News

हैदराबाद। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद का दौरा किया। हैदराबाद उतारने के बाद वे तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का दौरा किया। यहां उन्होंने भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। इसके साथ ही उन्‍होंने जिले के ममदीपल्ली गांव में एक आदिवासी महिला जाटवती सोनी के घर भोजन किया। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर पार्टी के सदस्यों की संख्या को बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। गृह मंत्री बनने के बाद शाह पहली बार हैदराबाद का दौरा कर रहे हैं। पहले भी कई बार अमित शाह आदिवासियों के घर जाकर भोजन कर चुके हैं।

तेलंगाना: अमित शाह ने रंगा रेड्डी में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा में हुए शामिल

अमित शाह के इस अभियान में बड़ी सफलता उस वक्त मिली जब आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन भास्कर राव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सूबे में भाजपा के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। छह जुलाई को पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा- तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं और पार्टी अपने लक्ष्य को हासिल करने की योजना शुरू करेगी। दिल्ली में शाह से मुलाकात कर चुके लक्ष्मण ने कहा कि पार्टी की तेलंगाना इकाई को राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार से लड़ने के लिए कमर कस लेने को कहा गया है।

उन्होंने कहा,'शाह ने हमें टीआरएस को गंभीरता से लेने, उससे लड़ने खासकर भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद से लड़ने की सलाह दी है।' । पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को 119 में से महज एक सीट मिली थी। लोकसभा में उसे ठीक-ठाक फायदा हुआ जहां उसने 17 सीटों में से चार पर जीत हासिल की।

वहीं शनिवार को ही पीएम मोदी ने वाराणसी में इस अभियान की शुरुआत की उन्होंने कहा-काशी की पावन धरती से देशभर मैं भाजपा के हर समर्पित कार्यकर्ता का अभिवादन करता हूं। आज मुझे काशी से भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरु करने का अवसर मिला है।

Comments
English summary
Former Andhra Pradesh Chief Minister N Bhaskara Rao joined BJP in the presence of Amit Shah.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X