क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टिड्डी हमले को लेकर धार्मिक ट्वीट करने पर तारिक फतेह ने लताड़ा, तो जायरा वसीम ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में टिड्डी हमले को लेकर धार्मिक ट्वीट करने पर पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम लोगों के निशाने पर आ गई थीं। जिसके बाद उन्होंने न केवल अपना ट्वीट बल्कि ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट तक डिलीट कर दिया था। हालांकि वह एक बार फिर ट्विटर पर वापस आ गई हैं और इस बार उन्होंने अपने ट्वीट को लेकर सफाई भी दी है। दरअसल जायरा वसीम ने हाल ही में हो रहीं आपदाओं को अल्लाह के कहर से जोड़ते हुए एक ट्वीट किया था। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और थोड़ी देर में ही जायरा ट्विटर पर ट्रेंड भी होने लगीं।

Recommended Video

Zaira Wasim ने अपनी विवादित Post को लेकर Twitter पर दिया ऐसा जवाब | वनइंडिया हिंदी
तारिक फतेह ने क्या कहा?

तारिक फतेह ने क्या कहा?

जायरा के ट्वीट को लेकर विदेशी पत्रकार तारिक फतेह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसका जवाब जायरा ने दिया है। जायरा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तारिक फतेह ने लिखा, 'भारत की मुस्लिम अभिनेत्री जायरा वसीम ये कहकर अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ाती हैं कि वह अल्लाह के प्रकोप का शिकार हुए हैं। उन्होंने इस तरह से टिड्डी दल की व्याख्या की है।'

तारिक फतेह को दिया जवाब

तारिक फतेह के ट्वीट के जवाब में जायरा वसीम ने एक लंबा चौड़ा नोट ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है, मैंने इस बात का कभी दावा नहीं किया कि कई राज्यों में टिड्डियों का हमला भगवान के क्रोध का संकेत है। उन्होंने कहा कि किसी भी जमीन पर अल्लाह का क्रोध या फिर अभिशाप बताकर कोई बयान देना भी धार्मिक रूप से पाप है। इसके बाद जायरा ने इस्लाम की धार्मिक किताब कुरान की आयत के बारे में लिखा।

'मैं अभिनेत्री नहीं हूं'

'मैं अभिनेत्री नहीं हूं'

जायरा ने आगे लिखा है कि उनके ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया था। उन्होंने इस नोट में लिखा कि कोई भी विचार चाहे वह अच्छा हो या बुरा, उनके इरादों की वास्तविकता को परिभाषित नहीं करता है। उन्होंने कहा कि वह इसे समझाने नहीं जा रहीं। जायरा ने कहा, मैं सिर्फ अल्लाह के प्रति जवाबदेह हूं। दुनिया इस कठिन समय में पहले ही कट्टरता और नफरत के साथ गुजर रही है। कम से कम हम इतना तो कर ही सकते हैं कि इसे और न बढ़ाएं। जायरा ने आखिर में लिखा कि वह अभिनेत्री नहीं हैं।

जायरा ने क्या ट्वीट किया था?

जायरा ने क्या ट्वीट किया था?

जायरा वसीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से इस्लाम की धार्मिक किताब कुरान की एक आयत का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था कि टिड्डियों का हमला सहित बाकी सभी तरह की जो भी आपदाएं इस दौर में देखने को मिल रही हैं, वो सब इंसान के बुरे कर्मों का ही फल है। जायरा ने टिड्डियों के हमले को अल्लाह का कहर कहा था। उन्होंने ट्वीट के चलते ट्रोल होने के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और थोड़ी देर बाद अपना ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया था।

फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा

फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म 'दंगल' में गीता का किरदार जायरा वसीम ने निभाया था। हालांकि जायरा वसीम ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके अनुसार ये क्षेत्र उनके लिए अच्छा नहीं हैं और वो बॉलीवुड में रहकर अपने धर्म से धोखा कर रही हैं। 'दंगल' में अभिनय के लिए जायरा को श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उनकी आखिरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' थी, उनके एक्टिंग छोड़ने के फैसले के तीन महीने बाद ये फिल्म रिलीज हुई थी।

जम्मू-कश्मीर पर भी किया था पोस्ट

जम्मू-कश्मीर पर भी किया था पोस्ट

बता दें जायरा अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। जिसके चलते वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। कश्मीर की रहने वाली जायरा अनुच्छेद 370 से लेकर राजनेताओं तक पर कई ट्वीट कर चुकी हैं। इससे पहले जायरा ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जायरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'कश्मीरी लगातार उम्मीद और कुंठा के बीच जूझ रहे हैं। निराशा और दुःख के स्थान पर शांति का एक झूठ फैलाया जा रहा है। कश्मीरियों की आजादी पर कोई भी पाबंदी लगा सकता है। हमें ऐसे हालात में क्यों रखा जा रहा है जहां हम पर पाबंदियां हैं और हमें डिक्टेट किया जा रहा है।' उन्होंने पूछा, 'हमारी आवाज को दबा देना इतना आसान क्यों हैं? हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाना इतना आसान क्यों है? हमें अपनी बात कहने और विचार रखने की आजादी क्यों नहीं है? हमारे विचारों को सुने बिना ही उन्हें बुरी तरह खारिज कर दिया जा रहा है। हम बिना किसी डर और चिंता के आम लोगों की तरह क्यों नहीं जी सकते?'

24 घंटे बाद सोशल मीडिया पर वापस लौटीं जायरा वसीम, ट्रोल होने के बाद डिलीट किया था अकाउंट

Comments
English summary
former actress zaira wasim react on tarek fatah tweet about her religious tweet on locust attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X