क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड: पर्वतारोहियों के शवों को लाने के लिए मौसम सामान्य होने का इंतजार, 3 अभी भी लापता

Google Oneindia News

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के नंदादेवी ईस्ट पर गए 8 विदेशी पर्वतारोहियों में से पांच शवों के मारे जाने के सबूत मिलने के बाद उनके शवों को लाने का इंतजाम किया जा रहा है। हालांकि 3 पर्वतारोहियों का अभी भी कोई सूराग नहीं मिला है। ज़िला प्रशासन आर्मी के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि 8 विदेशी ईस्ट नंदा देवी पीक पर पर्वतारोहण के दौरान लापता हो गए थे। दो दिन चले ऑपरेशन के बाद सोमवार को 5 पर्वतारोहियों के शवों के फोटोग्राफ़िक एविडेंस मिले थे।

foreign mountaineers missing search operation startes after weather is clear

पिथौरागढ़ के डीएम वीके जोगदंडे ने कहा कि हमने लापता पर्वतारोहियों के बारे में कुछ मुद्दों पर विचार-विमर्श किया है। हमने सुरक्षा व्यवस्था और बचाव दल के लिए व्यवस्था के बारे में विमर्श किया है। क्योंकि वहां से बरामद शव विदेशी नागरिकों के होंगे, इसलिए उन शवों को दूतावासों को सौंपना महत्वपूर्ण है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में उन्होंने कहा कि हमने दूतावासों को पत्र लिखे हैं, उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है। हेलीकॉप्टर से शवों को वापस लाने और वहां पहुंचने के लिए 2 टीमों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जब भी मौसम अनुकूल होगा, हम ऑपरेशन करेंगे।

13 मई को दुनिया के जाने-माने पर्वतारोही मार्टिन मोरन की अगुवाई में ब्रिटेन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया के 8 लोगों का एक दल चोटी को फतह करने निकला था। बताया जा पर्वतारोही किसी बड़े एवलॉंच की चपेट में आ गए थे और 24 मई को लापता हो गए थे। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को उत्तराखंड में नंदादेवी बेस कैंप में फंसे चार पर्वतारोहियों को भारतीय वायु सेना की मदद से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने बचा लिया। इन पर्वतारोहियों को रविवार को पिथौरागढ़ लाया गया। सभी 4 पर्वतारोही- इयान वेड, मार्क थॉमस, कैथरीन आर्मस्ट्रांग, और ज़ाचारी क्वैन ब्रिटेन से थे।

<strong>ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: नंदा देवी चोटी पर देखे गए 5 पर्वतारोहियों के शव, 25 मई को हुए थे लापता</strong>ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: नंदा देवी चोटी पर देखे गए 5 पर्वतारोहियों के शव, 25 मई को हुए थे लापता

Comments
English summary
foreign mountaineers missing search operation startes after weather is clear
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X