क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा हर तरह की अंग्रेजी में लिखा ट्वीट पढ़ सकती हूं

Google Oneindia News

नई‍ दिल्‍ली। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को ट्विटर पर तुरंत जवाब देने और मदद करने के लिए जाना जाता है। सुषमा न सिर्फ ट्विटर पर लोगों की मदद को आगे आती हैं बल्कि कभी-कभी अपने जवाब से लोगों का दिल जीत लेता है। इसी तरह के एक और वाकये ने फिर से विदेश मंत्री की हाजिरजवाबी का उदाहरण दिया है। दरअसल सुषमा से एक व्‍यक्ति ने टूटी-फूटी इंग्लिश में ट्वीट करके मदद मांगी थी। इस पर एक व्‍यक्ति ने उसे जवाब दिया। इसके बाद सुषमा ने जो जवाब दिया, उसमें सुषमा ने अपने अंग्रेजी के ज्ञान के बारे में बताया।

sushma swaraj

इस अंग्रेजी में कोई समस्‍या नहीं

सुषमा स्‍वराज ट्विटर पर सबसे सक्रिय भारतीय नेता हैं। पंजाब के एक व्‍यक्ति ने ट्विटर पर सक्रिय विदेश मंत्री से मदद मांगी। इस व्‍यक्ति ने जो इंग्लिश लिखी, उसमें कई गलतियां थीं। इसपर एक दूसरे यूजर ने उस व्‍यक्ति को ट्वीट किया कि वह हिंदी या पंजाबी में ट्वीट करता तो ज्‍यादा बेहतर होता। इस पर सुषमा ने मदद मांगने वाले व्‍यक्ति को भरोसा दिलाया कि इस अंग्रेजी में भी कोई समस्‍या नहीं है और वह, उसकी मदद करेंगी। विदेश मंत्री न‍े लिखा कि यह पद संभालने के बाद उन्‍होंने इंग्लिश के हर तरह के उच्‍चारण और ग्रामर के बारे में सीखा है। अब सुषमा को उनके इस जवाब के लिए तालियां मिल रही हैं।

क्‍या था पूरा किस्‍सा

जिस व्‍यक्ति ने सुषमा को टूटी-फूटी इंग्लिश में ट्वीट किया, वह मलेशिया में है। इस व्यक्ति ने विदेश मंत्री से अपील की कि वह उसके दोस्‍त को भारत भेजने में मदद करें। इस पर एक व्‍यक्ति ने उसका मजाक उड़ाया और लिखा कि वह ट्वीट हिंदी या पंजाबी में कर देता तो बेहतर रहता। सुषमा, इंदिरा गांधी के बाद दूसरी महिला हैं जिन्‍होंने देश के विदेश मंत्रालय का जिम्‍मा संभाला। मई 2014 में सुषमा ने विदेश मंत्री के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया था। सुषमा द‍ुनिया के हर हिस्‍से में सफर कर चुकी हैं। पिछले वर्ष नवंबर में उन्‍होंने ऐलान किया था कि वह इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। सुषमा ने इसके पीछे स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला दिया था।

यह भी पढ़ें-एयर स्ट्राइक में कोई मारे गए आतंकियों की संख्या पूछे तो ये जवाब दीजिए- सुषमा स्वराज यह भी पढ़ें-एयर स्ट्राइक में कोई मारे गए आतंकियों की संख्या पूछे तो ये जवाब दीजिए- सुषमा स्वराज

Comments
English summary
Foreign Minister Sushma Swaraj tweets she can follow English of all accents and grammar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X