क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक महीने के अंदर दूसरी बार ईरान जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रपति के शपथग्रहण में होंगे शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 अगस्त: भारत के ईरान के साथ संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे है। अब ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को न्योता दिया है। ऐसे में विदेश मंत्री ईरान के दौरे पर जाएंगे। एक महीने के अंदर ये उनकी दूसरी ईरान यात्रा होगी। शपथग्रहण के बाद जयशंकर नए राष्ट्रपति से अकेले में मुलाकात करेंगे, जहां दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

Iran

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक 5 अगस्त को राष्ट्रपति रईसी का शपथग्रहण है। वो चाहते हैं कि भारत का कोई प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हो, ऐसे में विदेश मंत्री देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तेहरान के दौरे पर जाएंगे। कार्यक्रम में कई अन्य देशों के भी बड़े नेता शिरकत करेंगे। पिछले महीने जब जयशंकर रूस के दौरे पर गए थे, तो भी वो तेहरान में रुके थे। वहां पर उनकी राष्ट्रपति रईसी से मुलाकात भी हुई थी।

सैन्य कार्रवाई से नहीं बातचीत से निकाला जाए अफगानिस्तान की स्थिति का हल- एस जयशंकरसैन्य कार्रवाई से नहीं बातचीत से निकाला जाए अफगानिस्तान की स्थिति का हल- एस जयशंकर

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जब ईरान की ओर से आमंत्रण आया, तो भारत किसी दूसरे मंत्री को भेजने पर विचार कर रहा था, लेकिन मौजूदा वक्त में अफगानिस्तान का मुद्दा गरमाया हुआ है। ऐसे में एस. जयशंकर का ही जाना सही रहेगा। उनकी ये यात्रा दोनों पक्षों के लिए क्षेत्रीय विकास, विशेष रूप से अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर नोट्स का आदान-प्रदान करने का एक अवसर होगा। वहीं ईरानी मीडिया के मुताबिक रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में 73 देशों के 115 अधिकारी/नेता शामिल होंगे। जिसमें 10 राष्ट्राध्यक्ष, 11 विदेश मंत्री और 10 दूसरे मंत्री हैं।

Comments
English summary
foreign Minister Jaishankar in Iranian president Raisi swearing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X