क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फोर्ब्स की टॉप-100 एंटरटेनर्स की लिस्ट में अक्षय और सलमान, एक साल में कमाए अरबों रुपये

फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 एंटरटेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और सलमान खान भी शुमार हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में अक्षय और सलमान भी शामिल हैं।

Google Oneindia News
Forbes

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 एंटरटेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और सलमान खान भी शुमार हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में अक्षय और सलमान भी शामिल हैं। दोनों ही सितारे बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स एक्टर्स हैं और इनकी फिल्में हफ्तों तक पर्दे पर बनी रहती हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिकी बॉक्सर फ्लोयड मेवेदर हैं, जिनकी कमाई 285 मिलियन डॉलर्स है।

अक्षय ने बनाई 76वें नंबर पर जगह

अक्षय ने बनाई 76वें नंबर पर जगह

फोर्ब्स की दुनिया में सबसे कमाऊ टॉप 100 एंटरटेनर्स की लिस्ट में दो बॉलीवुड सितारों ने भी जगह बनाई है। इस लिस्ट में एक्टर अक्षय कुमार 76वें नंबर पर हैं। वहीं लगातार हिट फिल्में दे रहे अभिनेता सलमान खान 82वें पायदान पर हैं। 76वें नंबर पर जगह बनाने वाले अक्षय कुमार के लिए मैगजीन ने लिखा कि वो बॉलीवुड के लीडिंग मैन में से एक हैं। उनकी पिछली फिल्में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' बड़े पर्दे पर काफी हिट रही थी। पिछले एक साल में अक्षय की कमाई 40.5 मिलियन डॉलर यानी कि 3.07 अरब रुपये रही है।

VIDEO: 'हॉट ड्रेस' में प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर किया डांस, नहीं देखा होगा अब तक ये अंदाजVIDEO: 'हॉट ड्रेस' में प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर किया डांस, नहीं देखा होगा अब तक ये अंदाज

सलमान खान की कमाई भी ताबड़तोड़

सलमान खान की कमाई भी ताबड़तोड़

वहीं सलमान खान, जिनकी हाल ही में रिलीज फिल्म रेस 3 जबरदस्त हिट रही, इस लिस्ट में 82वें नंबर पर हैं। सलमान ने पिछले एक साल में 37.7 मिलियन डॉलर (2.57 अरब रुपये) कमाए हैं। उनकी पिछले साल आई 'ट्यूबलाइट' को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' और 'रेस 3' दोनों ही पर्दे पर सुपरहिट रही थीं। सलमान एक्टिंग के अलावा फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं, जिससे उनकी कमाई में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। फोर्ब्स की दुनिया के टॉप 100 एंटरटेनर्स की लिस्ट को फ्लोयड मेवेदर ने टॉप किया है।

पहले पर मेवेदर, दूसरे नंबर पर क्लूनी

पहले पर मेवेदर, दूसरे नंबर पर क्लूनी

फ्लोयड मेवेदर की पिछले एक साल में कमाई 285 मिलियन डॉलर (19.49 अरब रुपये) है। वहीं दूसरे नंबर पर 239 मिलियन डॉलर के साथ दिग्गज अभिनेता जॉर्ज क्लूनी हैं। तीसरे पर काइली जेनर (166.5 मिलियन), पांचवे पर जूडी शेंडलिन (147 मिलियन), पांचवे पर ड्वेन जॉनसन (124 मिलियन), छवें पर यू2 (118 मिलियन), सातवें पर कोल्डप्ले (115.5 मिलियन), आठवें पर लियोनल मेसी (111 मिलियन), नौवें पर एड शीरीन (110 मिलियन) और दसवें नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (108 मिलियन) हैं। फोर्ब्स ने कहा इन सभी 100 सितारों की पिछले एक साल में कुल कमाई 6.3 बिलियन डॉलर है, जो कि उससे पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है। लिस्ट में 11 सितारे ऐसे हैं जिनकी कमाई 100 मिलियन डॉलर है।

Forbes

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर से पूछा- क्या तुम मुसलमानों से प्यार करती हो? मिला ये जवाब

Comments
English summary
Forbes Top 100 Entertainers List: Akshay Kumar On Spot 76, Salman Khan On 82nd Position.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X