क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Forbes India Rich List 2020: लगातार 13वें साल सबसे अमीर भारतीय बने मुकेश अंबानी, देखिए लिस्‍ट

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना काल में भले ही देश की अर्थव्‍यवस्‍था चरमरा गई हो लेकिन अरबपतियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। अमेरिका की मैगजीन फोर्ब्‍स ने साल 2020 के 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्‍ट जारी की है। इस लिस्‍ट में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर टॉप पर बने हुए है। जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी 88.7 अरब डॉलर है। आपको बता दें कि यह लगातार 13वां साल है जब मुकेश अंबानी अमीर भारतीयों में सबसे टॉप पर बने हुए हैं। खास बात ये भी है कि इस साल इस लिस्ट में कई नए नाम भी शामिल हुए हैं।

जानिए कौन हैं दूसरे और तीसरे नंबर पर

जानिए कौन हैं दूसरे और तीसरे नंबर पर

फोर्ब्‍स की लिस्‍ट के मुताबिक अमीर भारतीयों में दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं। गौतम अडानी की संपत्ति 25.2 अरब डॉलर है। वहीं तीसरे नंबर पर हैं आईटी कंपनी एचसीएल के मालिक शिव नाडर। शिव नाडर की संपत्ति 20.4 अरब डॉलर है। चौथे नंबर पर डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी हैं। दमानी की संपत्ति 15.4 अरब डॉलर है। पांचवें नंबर में हिंदुजा ब्रदर्स का नाम शामिल है. इनकी संपत्ति 12.8 अरब डॉलर है।

अमीरों की लिस्‍ट में पहली बार टॉप 10 में आए सायरस पूनावाला

अमीरों की लिस्‍ट में पहली बार टॉप 10 में आए सायरस पूनावाला

फोर्ब्स की इंडिया रिच लिस्ट में कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला पहली बार टॉप-10 में आए हैं। पूनावाला को इस लिस्‍ट में छठे पायदाप पर जगह मिली है। उनकी संपत्ति 1.5 अरब डॉलर है। इसके बाद सातवें पायदान पर पालोनजी मिस्त्री हैं, जिन की संपत्ति 11.4 अरब डॉलर है।

100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्‍ट में केवल तीन महिलाएं

100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्‍ट में केवल तीन महिलाएं

फोर्ब्‍स की सबसे अमीर 100 भारतीयों की लिस्‍ट में सिर्फ तीन महिलाओं का नाम शामिल है। मैगजीन के मुताबिक 6.6 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ ओपी जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल 19वें स्थान पर हैं। इनके बाद बायोकॉन की किरन मजूमदार शॉ हैं। किरन की नेट वेल्थ 4.6 बिलियन डॉलर है और वे 27वें स्थान पर हैं। 3 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ यूएसवी की लीना तिवारी 47वें स्थान पर हैं।

इस साल लिस्‍ट में कई नए नाम भी शामिल

इस साल लिस्‍ट में कई नए नाम भी शामिल

  • संजीव बिकचंदानी
  • रेलैक्‍सो फुटवेयर के रमेश कुमार और मुकुंद लाल दुआ
  • Zerodha ब्रोकिंग के नितिन और निखिल कामत
  • GRT ज्‍वेलर्स के जी राजेंद्र
  • विनोद सर्राफा
  • चंद्रकांत और राजेंद्र गोगोई
  • प्रेमचंद्र गोधा
  • अरुण भारत राम
  • आरजी चंद्रर्मोगन

अनाथालय में पले गाजी अब्‍दुल्‍ला ने पहली ही बार में निकाली कश्मीर प्रशासनिक परीक्षा, जानिए मेहनत और संघर्ष की पूरी कहानीअनाथालय में पले गाजी अब्‍दुल्‍ला ने पहली ही बार में निकाली कश्मीर प्रशासनिक परीक्षा, जानिए मेहनत और संघर्ष की पूरी कहानी

Comments
English summary
Forbes India Rich List 2020: Mukesh Ambani remains richest Indian for 13th year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X