क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Forbes: फ्लॉप फिल्म के बाद भी कमाई में नंबर एक हुए सलमान खान, टॉप 10 में है केवल एक महिला

फोर्ब्स ने भारत में शीर्ष 100 सेलेब्रिटी की सूची जारी कर दी है। Celebrities 100 में इस साल बार भी नंबर एक पर बॉलीवुड के दंबंग सलमान खान ही हैं। खेल, सिनेमा और बाकी जगह की हस्तियों को पछाड़ते हुए सलमान इस साल भी कमाई के मामले में नंबर एक हैं।

Google Oneindia News
Salman Khan Virat Kohli

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने भारत में शीर्ष 100 सेलेब्रिटी की सूची जारी कर दी है। Celebrities 100 में इस साल बार भी नंबर एक पर बॉलीवुड के दंबंग सलमान खान ही हैं। खेल, सिनेमा और बाकी जगह की हस्तियों को पछाड़ते हुए सलमान इस साल भी कमाई के मामले में नंबर एक हैं। देश के सबसे बड़े ब्रांड बन चुके विराट कोहली भी इस लिस्ट में उनसे पीछे रह गए। इस लिस्ट के टॉप 10 में केवल एक ही महिला जगह बना पाईं हैं और वो हैं प्रियंका चोपड़ा।

फ्लॉप फिल्म के बावजूद नंबर 1 पर सलमान

फ्लॉप फिल्म के बावजूद नंबर 1 पर सलमान

फोर्ब्स की ये सूची 1 अक्टूबर, 2016 से 30 सितंबर, 2017 तक इन सेलेब्रिटीज की कमाई पर आधारित है। इस लिस्ट में टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं है। सलमान खान 232.83 करोड़ के साथ इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं। फिल्मों के फ्लॉप हो जाने के बावजूद सलमान कमाई के मामले में सभी से आगे रहे। इस साल आई उनकी फिल्म ट्यूबलाइट जलने से पहले ही बुझ गई थी लेकिन इससे सलमान की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख कमाई में दूसरे

बॉलीवुड के किंग शाहरुख कमाई में दूसरे

वहीं दूसरे नंबर पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं। शाहरुख की पिछले एक साल में कमाई 170.5 करोड़ रही है। शाहरुख की इस साल 3 फिल्में आईं थीं, डियर जिंदगी, रईस और जब हैरी मेट सेजल। इन तीनों फिल्मों में से रईस ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। शाहरुख अब तक देश के सबसे बड़े ब्रांड थे लेकिन इस साल क्रिकेटर विराट कोहली ने उनसे ये ताज छीन लिया। हालांकि इस लिस्ट में विराट उनसे पीछे ही रह गए।

सबड़े बड़े ब्रांड कोहली कमाई में तीसरे, अक्षय चौथे

सबड़े बड़े ब्रांड कोहली कमाई में तीसरे, अक्षय चौथे

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी पिछले साल की तरह इस साल भी नंबर 3 की पोजीशन पर कायम हैं। क्रिकेटर्स में कोहली ने सभी को पीछे छोड़ते हुए इस साल 100.72 करोड़ रुपये की कमाई की। कोहली की देश में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू है। इसके बाद 4 नंबर पर अभिनेता अक्षय कुमार हैं जिनकी कमाई 98.25 करोड़ रही।

सचिन पांचवे और आमिर रहे छठें नंबर पर

सचिन पांचवे और आमिर रहे छठें नंबर पर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भले ही सन्यास ले लिया हो, लेकिन कमाई में वो अभी भी सबको टक्कर देते हैं। सचिन इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं और इस साल उनकी कमाई 82.50 करोड़ रही। इसके बाद आते हैं अभिनेता आमिर खान, जिनकी फिल्म दंगल देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। आमिर इस लिस्ट में 6ठें नंबर पर हैं और उनकी कमाई 68.75 करोड़ रही।

प्रियंका चोपड़ा टॉप 10 में इकलौती महिला, धोनी 8वें पर

प्रियंका चोपड़ा टॉप 10 में इकलौती महिला, धोनी 8वें पर

टॉप 10 में जो इकलौती महिला हैं वो हैं प्रियंका चोपड़ा जोकि 7वें नंबर पर हैं। प्रियंका की पॉपूलैरिटी अब केवल भारत तक ही सीमित नहीं है। वो हॉलीवुड में अपने सीरियल क्वांटिको का तीसरा सीजन शूट कर रही हैं। इतना ही नहीं, उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म रिलीज हो चुकी है और बाकी दो की शूटिंग जारी है। ग्लोबल आइकन बन चुकीं देसी गर्ल की कमाई 68 करोड़ रही। इस लिस्ट में 8वें नंबर पर 63.77 करोड़ की कमाई के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं।

ऋितिक रोशन 9वें तो रणवीर सिंह 10वें नंबर पर

ऋितिक रोशन 9वें तो रणवीर सिंह 10वें नंबर पर

9वें नंबर पर ऋितिक रोशन हैं जिनकी इस एक साल में कमाई 63.12 करोड़ रही। इस साल उनकी फिल्म काबिल रिलीज हुई थी जिसके दर्शकों और आलोचकों ने काफी पसंद किया था। 10वें नंबर पर अभिनेता रणवीर सिंह है। रणवीर सिंह यंग जेनरेशन के सबसे पॉपूलर एक्टर हैं। उनकी इस एक साल में कमाई 62.63 करोड़ रही।

Comments
English summary
Forbes India Celebrity List 100: Salman Khan Tops The List, Then Comes Shahrukh Khan And Virat Kohli.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X