क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंडोम बनाने वाली कंपनी का नया इमोजी क्यों है चर्चा में?

ड्यूरेक्स ने अनौपचारिक सेफ सेक्स इमोजी का अनावरण किया है। ये कंपनी के कंडोम इमोजी अभियान (#CondomEmoji) का हिस्सा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे के मद्देनजर कंडोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने सुरक्षित सेक्स इमोजी लॉन्च किया है। इस इमोजी में 'बारिश के साथ छाता' को प्रदर्शित किया गया है।

emoji

ड्यूरेक्स कंपनी ने बनाया खास इमोजी

ड्यूरेक्स ने सुरक्षित यौन संबंध के लिए अनौपचारिक सेफ सेक्स इमोजी का अनावरण किया है। ये कंपनी के कंडोम इमोजी अभियान (#CondomEmoji) का हिस्सा है।

HIV का इलाज होगा संभव, कामयाबी की कगार पर वैज्ञानिकHIV का इलाज होगा संभव, कामयाबी की कगार पर वैज्ञानिक

इस कैंपेन के तहत कंपनी ने सभी स्मार्टफोन यूजर्स से सेफ सेक्स इमोजी को फोन में शामिल करने की अपील की है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमारी कोशिश है कि इसके जरिए युवाओं को सेफ सेक्स के प्रति जागरूक किया जा सके।

ड्यूरेक्स के ग्लोबल डायरेक्टर वोल्कर सैडो ने बताया कि हमारा मानना है कि 'बारिश के साथ छाता' कंपनी का अनौपचारिक सेक्स इमोजी है, जो लोगों को सुरक्षित सेक्स के लिए जागरुक करने में सहयोग करेगा। कंपनी ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया है।

कंडोम इमोजी अभियान का हिस्सा

बता दें कि ड्यूरेक्स कंपनी का कंडोम इमोजी अभियान (#CondomEmoji) ट्विटर और फेसबुक दोनों पर लगातार ट्रेंड किया। 160 देशों में इसके समर्थक सामने आए हैं। सर्वे के दौरान उन्होंने इस अभियान का समर्थन किया।

एड्स से हुई मौत, घर के सामने ही करना पड़ा अंतिम संस्कारएड्स से हुई मौत, घर के सामने ही करना पड़ा अंतिम संस्कार

इस सर्वे में सामने आया कि करीब 60 फीसदी युवाओं मानते हैं कि सुरक्षित सेक्स को लेकर चर्चा के दौरान उन्हें सहज महसूस नहीं होता है।

करीब 72 फीसदी युवा मानते हैं अपनी भावनाओं को इमोजी के जरिए बयां करना ज्यादा आसान होता है। वहीं करीब तीन चौथाई लोगों ने माना कि वो सेक्स और रिलेशनशिप पर चर्चा के दौरान इमोजी का इस्तेमाल करते हैं।

Comments
English summary
For World AIDS Day Durex launches safe relation emoji.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X