
एंकर रोहित रंजन ने की थी ये गलती, जिसकी वजह से छग पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची यूपी
नई दिल्ली, 5 जुलाई। टीवी जर्नलिस्ट रोहित रंजन पर कार्रवाई करने छत्तीसगढ़ पुलिस गाजियाबाद पहुंच गई है। रोहित रंजन ने छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि बिना यूपी पुलिस को जानकारी दिए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में रोहित रंजन के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़े एक वीडियो के लेकर एंकर रोहित रंजन खबर चलाई थी। जिसको लेकर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई। अब मामले में कार्रवाई करने मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस यूपी के गाजियाबाद पहुंची है। रोहित रंजन ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ पुलिस बिना यूपी पुलिस को जानकारी दिए उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई करने जा रही है। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है। इसको लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये
है
मामला
हाल
ही
में
राहुल
गांधी
अपने
संसदीय
क्षेत्र
वायनाड
के
दौरे
पर
गए
थे।
इस
दौरान
उन्होंने
जो
बयान
दिए
उसे
गलत
तरीके
से
प्रसारित
करने
के
मामले
में
रोहित
रंजन
के
खिलाफ
एफआईआर
दर्ज
हुई
थी।
राहुल
गांधी
के
इस
दौरे
से
पहले
उनके
वायनाड
स्थित
कार्यालय
में
कुछ
लोगों
ने
तोड़फोड़
की
थी।
इस
विषय
पर
मीडिया
के
सवालों
को
जवाब
देते
हुए
राहुल
गांधी
ने
कहा
था
कि
हिंसा
किसी
भी
समस्या
का
समाधान
नहीं
है।
जिन
लोगों
ने
उनके
दफ्तर
में
तोड़फोड़
की,
वो
बच्चे
हैं
और
उन्हें
माफ
कर
देना
चाहिए।
इसी
बयान
को
लेकर
रोहित
रंजन
ने
उदयपुर
में
हुई
दर्जी
कन्हैया
लाल
की
हत्या
से
जोड़कर
न्यूज
चैनल
पर
चला
दिया।
बाद
इसकी
आलोचना
होने
ने
पर
रोहित
रंजन
ने
खेद
भी
प्रकट
किया।
शिवसेना
का
बागियों
को
तंज,
'बीजेपी
खुद
गिरा
देगी
सरकार,
होंगे
मध्यावधि
चुनाव'
गाजियाबाद
पहुंची
छत्तीसगढ़
पुलिस
रोहित
रंजन
पर
गलत
खबर
चलाने
के
आरोप
के
बाद
उनके
विरुद्ध
छत्तीसगढ़
में
एफआईआर
दर्ज
कराई
गई।
जिसके
बाद
जिसके
बाद
मंगलवार
को
वहां
की
पुलिस
उन्हें
गिरफ्तार
करने
गाजियाबाद
पहुंच
गई।