क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गणतंत्र दिवस के मौके पर JNU की छात्राओं ने रचा इतिहास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में आज धूमधाम के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश की प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया है। लेकिन इस बार का गणतंत्र दिवस जेएनयू के लिए कुछ खास था। दरअसल यहां पहली बार जेएनयू में एनसीसी की गर्ल्स यूनिट का गठन किया गया है जिसने गणतंत्र दिवस के मौके पर वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जेएनयू के वीसी ने जगदीश कुमार नेन बताया कि यह पहली बार है जब हमने जेएनयू में गर्ल्स यूनिट को बनाया है। इसमे 15 कैडेट ने हिस्सा लिया और गार्ड ऑफ ऑनर में हिस्सा लिया।

jnu

बता दें कि जेएनयू में पिछले वर्ष जुलाई माह में एनसीसी गर्ल्स यूनिट का गठन किया गया था। इसमे अभी तक कुल 25 छात्राएं शामिल हुए हैं। यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डीन असिस्टेंट प्रोफेसर बुधा सिंह ने बताया कि जेएनयू के 50 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि गणतंत्र दिवस के दिन परेड का आयोजन किया गया है। इन तमाम कैडेट्स ने एनसीसी कमांडिंग अधिकारी कर्नल पीयूष शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण हासिल किया है। इस परेड के लिए 11 जनवरी से तैयारी चल रही थी और छात्राएं रिहर्सल कर रही थीं।

बता दें कि आज दिल्ली में राजघाट पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस की परेड निकाली गई। 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर झंडा फहराया गया। राजपथ पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राजपथ पर 71 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, इस मौके पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान देश की विविध संस्कृति और विरासत को अलग-अलग झांकियों के द्वारा दिखाया गया। अलग-अलग प्रदेश की खूबसूरत झांकी में यहां की संस्कृति, कला, परंपरा, पहनावे को दिखाया गया, जिसे देखकर भारत में विविधता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आज के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि थे।

इसे भी पढे़ं- शाहीन बाग में गणतंत्र दिवस के मौके पर फहराया गया तिरंगाइसे भी पढे़ं- शाहीन बाग में गणतंत्र दिवस के मौके पर फहराया गया तिरंगा

Comments
English summary
For the first time in JNU Girls Battalion cadets present guard of honour to VC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X