क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तांडव, मिर्जापुर और अवाम, ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर सेंसरशिप की शुरुआत

तांडव पर विरोध और एफ़आईआर के बाद अब मिर्जापुर और अवाम जैसी वेब सिरीज़ को भी कानूनी नोटिस भेजे जाने के मायने क्या हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इन दिनों वेब सिरीज़ 'तांडव' की ख़ूब चर्चा है। चर्चा सिरीज़ के कुछ दृश्यों को लेकर हो रहे विरोध की वजह से है। दो दिन पहले सूचना-प्रसारण मंत्रालय में हुई एक बैठक के बाद 'तांडव' के कुछ सीन काट दिए गए हैं। 'तांडव' बनाने वाली टीम ने बिना शर्त माफ़ी भी माँग ली है।

तांडव
BBC
तांडव

यह पहला मौका है जब इंटरनेट के ज़रिए चलने वाले प्लेटफॉर्म यानी ओटीटी पर दिखाए जाने वाले कंटेट में इस तरह की काट-पीट हुई हो। इस लिहाज से यह एक गंभीर बात है, इसने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और भावनाओं के आहत होने की बहस को एक बार फिर तेज़ कर दिया है। 'तांडव' के विरोध की आग ठंडी नहीं पड़ी है. वेब सिरीज़ में शामिल लोगों को गिरफ़्तार किए जाने की माँग जारी है।

तांडव
Getty Images
तांडव

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिरीज़ के निर्देशक अली अब्बास जफ़र और सिरीज़ से जुड़े कुछ अन्य लोगों से पूछताछ करने और संभवत: उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए एक टीम भी मुंबई भेजी है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक पुरानी वेब सिरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के ख़िलाफ़ नोटिस जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की एक दूसरी टीम इस सिरीज़ के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर के सिलसिले में भी मुंबई पहुँच चुकी है. 'मिर्ज़ापुर' बनाने वालों पर आरोप लगाया गया है कि उनकी सिरीज़ की वजह से मिर्ज़ापुर शहर का नाम बदनाम हुआ है.

मिर्ज़ापुर का सीज़न-2 कुछ समय पहले रिलीज़ हुआ है जबकि मिर्ज़ापुर का पहला सीज़न 2018 के नवंबर महीने में रिलीज़ हुआ था तब उस पर कोई हंगामा नहीं हुआ था.

https://twitter.com/ramkadam/status/1350775138141126659

'तांडव' को लेकर छिड़ा विवाद

तांडव के निर्माताओं ने जिस तरह सरकार की माँग स्वीकार की है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ये पहला मौका है जब इस तरह निर्माता-निर्देशकों ने माफ़ी मांगी है और सिरीज़ के सीन काटने पर राज़ी हुए हैं. ये पहला मौक़ा नहीं है, जब किसी वेब सिरीज़ को विरोध का सामना करना पड़ा है. इससे पहले नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हुई वेब सिरीज़ 'सेक्रेड गेम्स', 'अ सूटेबल बॉय' और एमी जैसा अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने वाली 'डेल्ही क्राइम' का भी विरोध हुआ था.

लेकिन अब से पहले फ़िल्मी हस्तियों से लेकर निर्माता-निर्देशक की ओर से अपनी सामग्री का बचाव किया गया है. इनमें से कई मामले अदालतों तक भी पहुँचे हैं. 'सेक्रेड गेम्स' के ख़िलाफ़ कोर्ट केस होने पर फ़ैंटम प्रोडक्शन और नेटफ़्लिक्स ने मज़बूती के साथ अपना पक्ष रखा था.

नेटफ़्लिक्स ने तो यहाँ तक कह दिया था कि वह अपनी सामग्री में बदलाव नहीं करेगी जबकि 'तांडव' के निर्माताओं ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई दो बैठकों के बाद मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हुए दो सीन निकाल दिए हैं.

तांडव
Getty Images
तांडव

सेंसरशिप की शुरुआत?

फ़िल्म समीक्षक तनुल ठाकुर कहते हैं, "इसकी आहट नवंबर में ही आनी शुरू हो गई थी, जब ओटीटी को मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से निकालकर सूचना-प्रसारण मंत्रालय के तहत लाया गया था. इसके बाद ही काफ़ी आशंका जताई गई थी कि अब सेंसरशिप का दौर शुरू हो सकता है क्योंकि हम जानते हैं कि सेंसर बोर्ड सूचना-प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करती है."

बीबीसी को प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री रेणुका शहाणे कहती हैं कि "अगर आप सच्चे हैं तो अपनी सच्चाई साबित करने के लिए आपको जंग तो करनी ही होगी." लेकिन जंग की बात तो दूर ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर बड़ी फ़िल्में और वेब सिरीज़ बनाने वाले निर्माता निर्देशकों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है.

अनुराग कश्यप से लेकर अनुभव सिन्हा और शबाना आज़मी, मीरा नायर और वरुण ग्रोवर जैसी अनेक मुखर फ़िल्मी हस्तियों ने इस ख़बर के लिखे जाने तक ट्विटर के माध्यम से इस पर अपनी कोई राय सामने नहीं रखी है.

तांडव
BBC
तांडव

आगे की राह क्या है?

निर्देशक और निर्माताओं के सामने ये सवाल है कि क्या उन्हें भी सूचना-प्रसारण मंत्रालय में हाज़िरी देनी होगी. या उन्हें अपनी फ़िल्में रिलीज़ करने से पहले सेंसर बोर्ड या किसी अन्य बोर्ड की अनुमति लेनी होगी.

फ़िल्म आलोचक मिहिर पांड्या कहते हैं, "ये जो कुछ हो रहा है, वो सब कुछ उस एक बोर्ड या संस्था बनने की प्रक्रिया का हिस्सा है, जो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर नज़र रखेगा, क्योंकि ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश की जा रही है जिससे लगे कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ ऐसा हो रहा है, जिस पर नज़र रखने की ज़रूरत है."

केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के निदेशक और ताशकंद फाइल्स जैसी फ़िल्म बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री सेंसरशिप को ग़लत मानते हैं लेकिन वे वेब सिरीज़ निर्माताओं से ज़िम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा रखते हैं.

अग्निहोत्री कहते हैं, "मैं ये स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि सेंसरशिप ठीक नहीं है. वर्तमान सरकार का भी यही रुख है. मैं व्यक्तिगत रूप से ये मानता हूं कि कोई देश, संस्कृति या समाज इतना कमजोर नहीं होता है कि एक वेब सिरीज़, गाना या किताब उसे तोड़ सके. लेकिन समस्या तब खड़ी होती है जब इन चीजों का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में होने लगता है. जब ऐसा होता है तो इसकी प्रतिक्रियाएँ भी राजनीतिक ही होती हैं."

विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, "वो एक अनावश्यक सीन था. उसकी कोई ज़रूरत नहीं थी. और सीन देखकर स्पष्ट पता चलता है कि इसका इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में ही किया गया और लोगों को ये समझ आता है, इसीलिए प्रतिक्रियाएँ सामने आती हैं."

अब क्या बदल जाएगा?

'तांडव' के मामले में जो कुछ हुआ है या मिर्जापुर के मामले में जो कुछ हो रहा है, उससे नए सवाल पैदा होते हैं. एक सवाल ये है कि इसका भारतीय वेब सिरीज़ के बिज़नेस पर कैसा असर पड़ेगा.

भारत में वेब सिरीज़ के पॉपुलर होने की एक वजह ये रही है कि इस मंच पर दर्शकों ने वो सब कुछ देखा है, जो वे सिनेमा हॉल में कभी नहीं देख सकते थे. सिनेमा हॉल में पूर्व प्रधानमंत्रियों, बाबरी मस्जिद, बोफोर्स जैसे विषयों पर सीधे-सीधे टिप्पणी की उम्मीद भी नहीं की जा सकती. लेकिन सेक्रेड गेम्स जैसी सिरीज़ में इन मुद्दों पर बात की गई. अनुराग कश्यप और उनकी टीम को इसका विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन उन्होंने अपनी सामग्री में किसी तरह का बदलाव नहीं किया.

लेकिन तांडव वाले घटनाक्रम के बाद आशंका जताई जा रही है कि भारत का ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म अब पहले की तरह नहीं रह जाएगा. ये भी कहा जा रहा है कि इसका असर वेब सिरीज़ के बिज़नेस पर भी पड़ेगा क्योंकि भारत में बनने वाली वेब सिरीज़ को पहले भी अंतरराष्ट्रीय वेब सिरीज़ से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता था.

मसलन, नार्को जैसी अंतरराष्ट्रीय वेब सिरीज़ की तुलना में भारतीय निर्माताओं की वेब सिरीज़ को कम दर्शक मिलते हैं. ऐसे में खुलकर बोलने की आज़ादी, बड़े और विवादित विषयों पर सवाल उठाने की आज़ादी इन वेब सिरीज़ों को भारतीय दर्शकों में जगह बनाने का मौका देती थीं.

कलाकार की आज़ादी का सवाल

व्यापारिक प्रतिस्पर्धा से परे हटकर देखें तो इस घटना के बाद जिस बात की चिंता जताई जा रही है वह है रचनाकारों की आज़ादी का सवाल. वेब सिरीज़ आर्या लिखने वाली अनु सिंह चौधरी मानती हैं कि जो कुछ हुआ है, वो बहुत ही अफ़सोसनाक है.

वे कहती हैं, "हमें पहले से ये मालूम था कि अब ओटीटी भी सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आ रहा है. लेखक, निर्माताओं और निर्देशकों ने धीरे-धीरे अपने-अपने स्तर पर रोक-टोक करना शुरू कर ही दिया था. जब हम इस तरह का प्रोडक्शन करते हैं तो एक लेखक के तौर पर हम अपने इर्द -गिर्द बनाई गई सीमाओं से अच्छी तरह वाक़िफ़ होते हैं. हमें मालूम होता है कि हमें वो दायरे नहीं लांघने हैं."

कलाकारों की कश्मकश के बारे में वे कहती हैं, "हमारी अपनी मान्यताएं और विचारधाराएँ होती हैं. कई बार कुछ विषयों को लेकर हम काफ़ी गहरे विचार भी रखते हैं. लेकिन इसके बावजूद हमें मालूम होता है कि इस प्लेटफॉर्म पर एक ख़ास तरह का गणित और व्यापारिक नियम लागू होते हैं जिन्हें हम सिर्फ अपने विचारों की वजह से नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं क्योंकि हम अपने लिए नहीं लिख रहे होते हैं."

अनु सिंह चौधरी ने जिन ज़हनी सीमाओं को लेकर चिंता व्यक्त की, उन्हें लेकर मिहिर पांड्या और तनुल ठाकुर भी गंभीर चिंता जताते हैं. तनुल कहते हैं, "सेंसरशिप की एक ख़राब बात ये है कि ये आपकी अभिव्यक्ति की आज़ादी पर प्रतिबंध लगाता है. लेकिन इससे भी बड़ी और ज़्यादा ख़तरनाक बात ये है कि इससे आपकी सोच पर नियंत्रण कायम किया जाता है. ये दोनों प्रतिबंध एक जैसे लग सकते हैं लेकिन इनमें भारी फर्क है. सोच पर नियंत्रण से आपकी ज़हनी आज़ादी ख़त्म हो जाती है."

इसके बुरे असर के बारे में तुनल कहते हैं, "आप एक दायरे में रहकर सोचने लगते हैं. आपके अंदर बहुत गहरे में वो सवाल धीरे-धीरे मरने लगते हैं जो किसी को भी एक लेखक, फ़िल्ममेकर या एक्टर बनाते हैं. मैं उन गहरे ज़हनी विचारों की बात कर रहा हूं जिनसे ऐसी फ़िल्में निकलती हैं जो समाज के किसी एक वर्ग से सवाल पूछने का साहस रखती हैं. सवालों का मर जाना, किसी फ़िल्म के प्रतिबंधित हो जाने से काफ़ी ज़्यादा ख़तरनाक है."

इसे इस तरह भी देखा जाना चाहिए कि आप जो कुछ लिखते, बनाते या कहते हैं, वो आपके दौर का दस्तावेज़ है. आज़ादी से पहले के भारत को देखने-समझने के लिए प्रेमचंद को पढ़ सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपने फिक्शन में उस दौर का भारत संजोया है. अनु मानती हैं कि सेंसरशिप लगते ही हम अपने समय का दस्तावेजीकरण बंद कर देते हैं जो कि नहीं होना चाहिए.

वे कहती हैं, "हम जो भी काम करते हैं, उसके ज़रिए सोशल कमेंट्री बनाए रखने के लिए करते हैं. और इसमें बुरा भी क्या है. साहित्य, कला और सिनेमा का काम ही होता है उन सारी बातों को उजागर करना जो कि हम आम तौर पर नहीं कह पाते हैं. लेकिन जब इस तरह की सेंसरशिप लगती है तो सबसे पहले हम अपनी ज़ुबान सिल देने और अभिव्यक्ति के पंखों को कतर देने का रास्ता अख़्तियार कर लेते हैं. वो हम पर थोप दिया जाता है".

वे कहती हैं, "अब हम डरते-डरते लिखेंगे. सोच-सोचकर लिखेंगे कि कहीं कुछ ऐसा न कह दिया हो जिससे ठेस पहुंच जाए. ये क्यों मान लिया जाता है कि दुर्भावना रही होगी. लेकिन अगर मान भी लिया गया है तो ये दुख की बात है, मगर हम इसका कुछ कर नहीं सकते."

सोच पर पाबंदी लगाए जाने की जो बात तनुल ठाकुर और अनु सिंह चौधरी ने कही, वो रह-रहकर जॉर्ज ऑर्वेल के नॉवेल 1984 की याद दिलाती है जिसमें विचारों की पहरेदारी या थॉट पुलिसिंग की बात की गई है. लेकिन विवेक अग्निहोत्री ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विचारों के टकराव यानी उदारवाद और कट्टरपंथ के बीच टकराव की तरह देखते हैं, हालांकि इस टकराव में सत्ता की भूमिका की चर्चा वे नहीं करते हैं.

वे कहते हैं, "इस मुद्दे को व्यापकता में देखें तो पता चलता है कि ओटीटी ईकोसिस्टम पर तथाकथित वामपंथियों और उदारवादियों का एकाधिकार है. इस वजह से भारत में रहने वाले लोगों को लगता है कि उन्हें किनारे ढकेला जा रहा है. उनकी मान्यताओं आदि का मज़ाक बनाया जा रहा है."

वे कहते हैं, "सीबीएफसी के निदेशक होने की वजह से मुझे इतने आवेदन आते हैं कि फलां सिरीज़ पर प्रतिबंध लगाया जाए. और ये किसी पार्टी की ओर से नहीं, बल्कि पेरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन की तरफ़ से आते हैं क्योंकि कहीं-कहीं गालियों और सॉफ़्ट पॉर्न का इतना भद्दा इस्तेमाल होता है कि पता चलता है कि ये कहानी की माँग नहीं थी, बल्कि इसका इस्तेमाल वेब सिरीज़ चलाने के लिए किया गया है. जो कि ग़लत है. अगर ऐसा चलता रहेगा तो इस देश के बच्चों के घरवालों की माँग पर नियम बनाने ही पड़ेंगे."

तांडव कार्टून
BBC
तांडव कार्टून

ढेर सारे सवाल

भारत एक ऐसा देश है जहां हर 12 कोस पर भाषा, बोली बदल जाती है. खाने-पीने का ढंग और कपड़े पहनने का अंदाज़ बदल जाता है. देवी-देवता बदल जाते हैं. कहीं, महादेव की पूजा में कोई नियम है तो कहीं दूसरा नियम है. कहीं कृष्ण को ठाकुर जी तो कहीं लड्डू-गोपाल कहकर पुकारा जाता है. अब सवाल ये है कि क्या किसी एक को प्रतिबंधित किया जा सकता है क्योंकि वह दूसरों को बुरा लगता है?

शराब पीने को सामाजिक बुराई माना जाता है, लेकिन भैरव पर शराब की बोतल चढ़ाई जाती है. क्या देश की सरकार इसे प्रतिबंधित कर सकती है? या इसे फ़िल्मों में दिखाने पर रोक लगा सकती है?क्या श्रीलंका को इसी बात पर रामायण या रामचरित मानस को प्रतिबंधित कर देना चाहिए क्योंकि लंकापति रावण को एक दुष्ट राजा बताया जाता है?

सवाल ये उठता है कि सिरीज़ लिखने वाले गौरव सोलंकी अगर अपने शिव को इस रूप में देखना या दिखाना चाहते हैं तो इससे उन्हें कोई कैसे रोक सकता है? मिहिर पांड्या इसे समझाते हुए कहते हैं, "आपके राम और मेरे राम में अंतर हो सकता है. जैसे कबीर के राम और तुलसी के राम में अंतर है. इसी तरह विक्रमादित्य मोटवानी और अली अब्बास जफ़र के राम में अंतर हो सकता है. क्या हम उनसे ये अधिकार छीन लेंगे कि वो किसी धार्मिक ग्रंथ के साथ अपना संवाद न करें या न दिखाएं क्योंकि किसी अन्य व्यक्ति के दिमाग़ में भगवान की जो तस्वीर है, वो उनकी तस्वीर से मेल नहीं खाती है. ये हिंदू धर्म की पूरी अवधारणा को उलटा करने जैसा है."

विवेक अग्निहोत्री कहते हैं कि भारतीय संस्कृति में धार्मिक किरदारों को लेकर कट्टरता का भाव नहीं है. वे निर्माता-निर्देशकों के इरादे पर सवाल उठाते हैं, "जब आपका इरादा ग़लत नहीं होता है तो कोई सवाल नहीं उठाता है. राम और सीता को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं. हम बचपन से सुनते आए हैं. लेकिन इन सवालों के पीछे मकसद जिज्ञासा हो तो समझ में आता है लेकिन इरादा अगर किसी की भावनाओं को आहत करना है या किसी को नीचा दिखाना है तो फिर वो राजनीति बन जाती है और उसका जवाब राजनीतिक रूप से ही दिया जाता है."

दुनिया के तमाम देश ऐसी प्रक्रियाओं से होकर गुज़रे हैं. इनमें ईरान का नाम सबसे प्रमुखता से लिया जाता है जहां लेखकों और फ़िल्म निर्देशकों को धार्मिक कट्टरपंथियों की ओर से काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है. बहरहाल, विवादों, मुक़दमों, नोटिसों और सीनों के काटे जाने से यह साफ़ है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और भावनाओं के आहत होने के बीच निरंतर टकराव चलता रहेगा, सवाल ये है कि ऐसे माहौल में कलाकारों की रचनात्मकता और सोच की स्वतंत्रता का क्या होगा?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
For OTT platforms in India, Tandav blurs the line between self-regulation and censorship.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X