क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्ले स्टोर नियमों का उल्लंघन करने पर गूगल ने स्विगी और जोमैटो को भेजा नोटिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। खाना डिलीवरी की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी जोमैटो और स्विगी को गूगल ने प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा है। दोनों कंपनियों को अपने एप में खेल के फीचर जोड़ने के कारण नोटिस जारी हुआ है। इससे कुछ दिन पहले गूगल ने ऑनलाइन पेमेंट एप पेटीएम को भी प्ले स्टोर से कुछ घंटों के लिए हटा दिया था। पेटीएम पर गूगल ने उसकी नीतियों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में पेटीएम दोबारा प्ले स्टोर पर आ गया था। अब जोमैटो ने नोटिस मिलने की पुष्टि कर दी है, साथ ही इसे 'अनुचित' भी बताया है।

Zomato, Swiggy, Google, Google Play Store, zomato gat notice from google, swiggy get notice from google, जोमैटो, स्विगी, गूगल, गूगल प्ले स्टोर, गूगल ने जोमैटो को भेजा नोटिस, गूगल ने स्विगी को भेजा नोटिस

जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा, 'हां, हमें गूगल से नोटिस मिला है। हमें ऐसा लगता है कि नोटिस अनुचित है, हमारी कंपनी छोटी है और गूगल के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही हमने अपनी कंपनी को पुनर्भाषित किया है।' प्रवक्ता ने ये भी कहा कि कंपनी इस सप्ताह तक जोमैटो प्रीमियर लीग को दूसरे कार्यक्रम में बदल देगी। वहीं स्विगी ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन उससे जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने एप के भीतर अपने फीचर को रोक दिया है और इस मामले में गूगल से बात कर रही है।

इस मामले में गूगल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। कई कंपनियां ऐसी हैं, जो आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के बीच अपनी सेल को बढ़ाने और ग्राहकों को जोड़ने के लिए एप में गेमिंग फीचर जोड़ रही हैं। इससे पहले जब पेटीएम को कुछ घंटों के लिए प्ले स्टोर से हटाया गया था, तो उसे वापसी के लिए कैशबैक फीचर हटाना पड़ा था। इस दौरान पेटीएम ने भी गूगल के नोटिस को गलत बताया था और कहा था कि वह अपनी नीतियों में भेदभाव कर रहा है।

अहमदाबाद में 100 फीट ऊंचे कूड़े के ढेर में क्यों हो रही 12 साल की बच्ची की तलाश

Comments
English summary
food delivery apps zomato and swiggy received notice from google for violating play store norms
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X