क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खाद्य और कृषि संगठन के 75 साल पूरे, पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपए का सिक्का

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कृषि एवं खाद्य संगठन(FAO) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में विकसित 8 फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम को दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के हमारे किसान साथी- हमारे अन्नदाता, हमारे कृषि वैज्ञानिक, हमारे आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ता, कुपोषण के खिलाफ आंदोलन का आधार हैं। इन सभी के प्रयासों से ही भारत कोरोना के इस संकटकाल में भी कुपोषण के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रहा है।'

Recommended Video

Food And Agriculture organisation की वर्षगांठ पर PM Modi ने किया संबोधित, कही ये बातें | वनइंडिया
Food and Agriculture Organization completes 75 years, PM Modi issues Rs 75 coin

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा, 'भारत में पोषण अभियान को ताकत देने वाला एक और अहम कदम आज उठाया गया है। आज गेहूं और धान सहित अनेक फसलों के 17 नए बीजों की वैरायटी, देश के किसानों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। पूरे विश्व में कोरोना संकट के दौरान भुखमरी-कुपोषण को लेकर अनेक तरह की चर्चाएं हो रही हैं। भारत पिछले 7-8 महीनों से लगभग 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है। इस दौरान भारत ने करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये का खाद्यान्न गरीबों को मुफ्त बांटा है।'

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कृषि बिलों के पास होने के बाद MSP को लेकर मचे बवाल पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'किसानों को लागत का डेढ़ गुणा दाम MSP के रूप में मिले, इसके लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। MSP और सरकारी खरीद, देश की फ़ूड सिक्योरिटी का अहम हिस्सा हैं। इसलिए इनका वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन और ये आगे भी जारी रहें ये बहुत आवश्यक है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध है।'

बेटियों की शादी के लिए सही उम्र पर चर्चा जारी
देश में लड़कियों की शादी के लिए सही उम्र निर्धारित करने के लिए मोदी सरकार ने एक कमिटी का गठने किया है। कमिटी के फैसले में देरी को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी बेटियों की शादी की सही उम्र निर्धारित करने पर चर्चा हो रही है। देशभर की बेटियों ने हमसे सवाल पूछे हैं कि अब तक कमिटी ने कोई फैसला क्यों नहीं दिया। मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी और फिर सरकार अपना काम करेगी।'

यह भी पढ़ें: 'हैलो, मैं अमित शाह का पीए बोल रहा हूं...', नौकरी के जुगाड़ में शख्स ने दो राज्यों के मंत्रियों को किया कॉल

Comments
English summary
Food and Agriculture Organization completes 75 years, PM Modi issues Rs 75 coin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X