Fodder Scam Verdict: क्या कोई सीएम 80 लाख के लिए ऐसा करेगा- पिता के बचाव में बोले बेटे तेजस्वी
पटना। शनिवार का दिन बिहार की राजनीति में एक बड़ा मोड़ लेकर आया क्योंकि इस दिन राजद प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में दोषी करार दे दिया गया, जहां इस फैसले के बाद राजद के अंदर मातम पसरा है, तो वहीं लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने घोटाले की रकम के आधार पर इस पूरे मामले को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है, तेजस्वी ने कहा कि इतने सालों से रेड चल रही है, लेकिन लालू जी के पास एक भी पैसा नहीं मिला, हम पर आय से अधिक संपत्ति का केस हुआ लेकिन हम वो भी जीत गए, क्या कोई सीएम 80 लाख के लिए ऐसा करेगा, ये सोचने वाली बात है, जो कुछ भी हो रहा है वो हमारी आवाज को दबाने के लिए हो रहा है, हम हाईकोर्ट जाएंगे।

आपको बता दें कि दोषी करार दिए जाने के बाद लालू ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, 'सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूं लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं, आंखों की कील है, लेकिन इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे' उन्होंने ट्विटर पर यह भी लिखा, 'ऐ सुनो कान खोलकर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं'।
कोषाघर से 80 लाख रुपये निकाले गए थे
गौरतलब है कि लालू यादव को चारा घोटाले के जिस केस में दोषी करार दिया गया वो 1996 में बिहार के देवघर कोषागार से अवैध तरीके से पैसे निकालने से जुड़ा है। राजद सुप्रीमो पर आरोप था कि वो अपने पद का दुरुपयोग करते हुए देवघर कोषाघर से 80 लाख रुपये निकाले गए थे। इस मामले में कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव सहित 16 लोगों को दोषी करार दिया, इन सबको 3 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।
Read Also: करवटें बदलते हुए बीती... लालू यादव... की जेल में पहली रात
अधिक बिहार समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!