क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लालू यादव ने जेल से बिहार की जनता को लिखा पत्र, कहा- अंतिम सांस तक आपके लिए लड़ता रहूंगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज साढ़े 3 साल की सजा सुनाई है। सजा मिलने के बाद लालू यादव ने जेल से बिहार की जनता के नाम पत्र लिखा है। पत्र में लालू यादव ने कहा कि वे हमेशा से समाज में दबे कुचले लोगों की आवाज उठाते रहे हैं। उन्हें किसी का डर नहीं है। लालू ने कहा कि मैं बिहार की जनता के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा।

कुछ लोग मुझे बिहार का सीएम बनता देख पचा नहीं पाए

कुछ लोग मुझे बिहार का सीएम बनता देख पचा नहीं पाए

लालू यादव ने पत्र में लिखा, 'मेरा जीवन बचपन से ही संघर्ष से भरा रहा है। मैंने गांव गरीब, पिछड़े, शोषित, वंचित अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ी। ये लड़ाई काफी कठिन थी लेकिन लोगों की सामूहिक संघर्ष से मुझे ताकत मिली और हमने सामंती सत्ता के हजारों साल के उत्पीड़न को शिकस्त दी। लेकिन इस सत्ता की जड़े बहुत गहरी हैं और भी अलग अलग संस्थाओं पर काबिज हैं। इन शक्तियों को शुरू से ही यह जहम नहीं हुआ कि एक पिछड़े गरीब का बेटा दुनिया का रास्ता दिखाने वाले राज्य बिहार का मुख्यमंत्री बने।'

'आपके लिए 100 साल तक जेल में रह सकता हूं'

'आपके लिए 100 साल तक जेल में रह सकता हूं'

लालू यादव ने आगे कहा, 'मुझे बचपन की वो समाजिक व्यवस्था याद है जब 'बड़े लोगों' के सामने 'छोटे लोगों' का सर उठाकर चलना अपराध माना जात था। फिर बदलाव की बयार बही। जेपी आंदोलन में लाखों युवा कुदें जिनमें आपका लालू भी थी। आपातकाल में आपके लालू को जेल में डाल दिया गया था। लेकिन जेल ही थी जहां मेरे अंदर की चिंगारी ऐसी मशाल बनीं जिसने तानाशाही और सामंतवादी लोगों के खिलाफ काम किया। मुझे पहला से पता था कि इस रास्ते में मुझे जेल जाना होगा, मुझे प्रताड़ित किया जाएगा, झूठे आरोप लगेंगे। लेकिन आप मेरे लिए परेशान न हो मेरे एक एक कुर्बानी आपको मजबूती देगी। मैं आपके लिए सौं वर्षों तक जेल में रहने के लिए तैयार हूं।'

लालू ने लिखी कविता

लालू ने लिखी कविता

लालू ने पत्र में एक कविता भी लिखी -
'झूठ अगर शोर करेगा
तो लालू भी पुरजोर विरोध करेगा
मर्जी जितने षडयंत्र रचो
लालू तो जीत की ओर बढ़ेगा
अब, इंकार करो चाहे अपनी रजा दो
साजिशों के अंबार लगा दो
जनता की लड़ाई लड़ते हुए, आपका
लालू तो बोलेगा चाहे जो सजा दो'

लालू यादव ने कहा- सत्यमेव जयते

लालू यादव ने कहा- सत्यमेव जयते

लालू यादव ने पत्र के अंत में लिखा, 'मैं हाथ जोड़कर आप सबों से विनती करता हूं कि आप हताश और निराश ना हो.. आप दुखी ना होवे.. जैसा मैने पहले कहा, आपका स्नेह और मुहब्ब्त आपके लालू को ताकत देता है ... आपकी परेशानी से लालू परेशान होता है, आपकी तकलीफ से आपका लालू विचलित होता है। भरोसा देता हूं कि मुझे डर नहीं, मुझे भय नहीं। मेरे साथ समुचा बिहार है। आप सब मेरे परिवार हैं। जिस वयक्ति के पास इतना बड़ा करोड़ों लोगों को परिवार हो उसे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती, हरा नहीं सकती। आपकी ताकत ही आपके लालू को कोलू बनाती है। सत्यमेव जयते। जय हिन्द'

Comments
English summary
fodder scam: lalu prasad yadav writes an open letter to people of bihar from jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X