क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शोभा डे ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा-केरल से ज्यादा लकी तो रवांडा है

Google Oneindia News

मुंबई। एक बार फिर से मशहूर लेकिन विवादित लेखिका शोभा डे ने कुछ ऐसा कहा है जिस पर बवाल होना तय है। दरअसल इस वक्त केरल बाढ़ की त्रासदी सह रहा है। केंद्र सरकार ने केरल के लिए 500 करोड़ रु का राहत पैकेज देने का ऐलान किया है। जिस पर शोभा डे ने कमेंट किया है।

'केरल से ज्यादा लकी तो रवांडा है'

शोभा डे ने ट्वीट किया है कि केरल से ज्यादा लकी तो रवांडा है, हमारे पीएम दूसरे देशों को फंड देने के मामले में ज्यादा उदार हैं। हालांकि शोभा डे के इस ट्वीट पर मोदी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने जरूर शोभा डे को लताड़ लगाई है और उनको इस बात के लिए काफी खरी-खोटी सुनाई है।

यह भी पढ़ें: Kerala floods: राष्ट्रीय आपदा घोषित होने का क्या मतलब है?यह भी पढ़ें: Kerala floods: राष्ट्रीय आपदा घोषित होने का क्या मतलब है?

'गिरिंका कार्यक्रम'

आपको बता दें कि अभी हाल ही में पीएम मोदी रवांडा की यात्रा पर गए थे, मोदी ने वहां के रवेरू गांव जाकर वहां के निवासियों को 200 गाय भेंट की थी। पीएम मोदी ने रवांडा सरकार की एक कल्याणकारी योजना 'गिरिंका कार्यक्रम' के तहत ये गाय गिफ्ट की थी, जिन्हें रवांडा से ही खरीदा गया था।

हर गरीब परिवार को एक गाय दी जाती है...

हर गरीब परिवार को एक गाय दी जाती है...

दरअसल रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे ने गरीब परिवारों की मदद के मकसद से इस राष्ट्रीय सामाजिक संरक्षण प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसके तहत हर गरीब परिवार को एक गाय दी जाती है, ऐसे में रवेरू मॉडल गांव जाकर पीएम मोदी ने उन परिवारों को गाय भेंट की, जिन्हें अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया था।

 केरल सदी की सबसे भयंकर त्रासदी से गुजर रहा है

केरल सदी की सबसे भयंकर त्रासदी से गुजर रहा है

मालूम हो कि केरल सदी की सबसे भयंकर त्रासदी से गुजर रहा है जहां बारिश और बाढ़ के कारण राज्य में 350 से अधिक लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। वहीं, इस त्रासदी के कारण 8 लाख से ज़्यादा लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। केरल की मदद को केंद्र सरकार से लेकर तमाम दूसरे राज्य के लोग आगे आए हैं। सेना, नेवी, एयरफोर्स, NDRF,ITBP सभी राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं।

 20 हजार करोड़ के अधिक की संपत्ति का नुकसान

20 हजार करोड़ के अधिक की संपत्ति का नुकसान

इसके पहले, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि केरल में बाढ़ के कारण अब तक 20 हजार करोड़ के अधिक की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। इन्हीं सबके मद्दे नजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि केरल में राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए।

यह भी पढ़ें: JNU छात्र उमर खालिद पर हमले के मामले में दो लोग हिरासत में, गौरक्षा संगठन से जुड़े हैं दोनोंयह भी पढ़ें: JNU छात्र उमर खालिद पर हमले के मामले में दो लोग हिरासत में, गौरक्षा संगठन से जुड़े हैं दोनों

Comments
English summary
Rwanda is luckier than Kerala. Our P.M. has been far more generous with funds to a foreign country wrote Shobhaa De on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X