क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारी बारिश की वजह से मौत का आंकड़ा 100 के पार, तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी है, जिसकी वजह से दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार, असम, मेघालय में गुरुवार को बाढ़ की वजह से मौत का आंकड़ा 100 को पार कर चुका है। केरल के तीन जिलों में मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना बता है। पूर्व और उत्तर भारत में लगातार भारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से सेना को बुलाया गया है। पंजाब के संगरूर जिले में घग्गर नदी का पानी 50 फीट तक पहुंच चुका है, जिसकी वजह से आस-पास के गांव पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

flood

भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से शहर में पारा काफी गिर गया और प्र्दूषण के स्तर में भी गिरावट दर्ज की गई है। सफदरगंज ऑब्जरवेटरी के अनुसार दिल्ली में रात में 12.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। कल सुबह 8.30 से लेकर शाम 5.30 बजे तक 3.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। गौरतलब है कि बाढ़ की वजह से बिहार में 78 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार, असम के हालात बदतर

सीतामढ़ी जिले में 18 लोगों की मौत अभी तक बाढ़ की वजह से हो चुकी है। वहीं अन्य जिलों मधुबनी में 14, अररिया में 12, शेओहर, दरभंगा में 9-9, पूर्णिया में 7, किशनगंज में 4, सुपौल में 3, पूर्वी चंपारन में दो लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हो चुकी है। असम के 33 जिलों में से 28 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जहां 54 लोगों का जीवन बाढ़ की वजह से अस्त-व्यस्त हो गया है और 28 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों का पानी खतरे के निशान के उपर बह रहा है, जिसकी वजह से गुवाहाटी सहित अन्य शहरों के हालात काफी गंभीर हैं। असम डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम अभी तकत 5352107 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा चुकी है।

लाखों लोग बेघर

मोरीगांव में तीन, बिश्वनाथ में दो और सोनितपुर, उदालगुरी, बोंगैगांव, बारपेटा जिले में 1-1 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बारपेटा सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिता है, जहां 13.48 लाख लोगो बाढ़ की वजह से बेघर हो गए हैं और 4000 घर बाढ़ में बह गए। साथ ही 130 जानवर बह गए हैं, वहीं 25 लाख से अधिक छोटे-बड़े जानवर बाढ़ से प्रभावित हैं।

Comments
English summary
Heavy Rain: Red alert for three districts of Kerala death toll in Assam Bihar Meghalaya crosses 100.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X