क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन: Flipkart और Uber आपके घर तक पहुंचाएंगे राशन, जानिए किन शहरों में शुरू हुई सुविधा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल मरीज 5000 से ज्यादा हो चुके हैं और 149 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के चलते देश लॉकडाउन से जूझ रहा है जिसमें लोगों को जन-जीवन के जरूरी सामान लेने में दिक्कतें आ रही हैं। लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए फ्लिपकार्ट और उबर ने मिलकर मदद करने का फैसला किया है।

उबर और फ्लिपकार्ट ने मिलाया हाथ

उबर और फ्लिपकार्ट ने मिलाया हाथ

दरअसल, ऐप बेस्ट टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर उबर ने लोकप्रिय ई-कॉमर्स सर्विस प्रोवाइडर फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया है। इसके पीछे का मकसद यह है कि लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद लोगों के घरों तक खाने-पीने के साथ-साथ जरूरी सामान पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन का आज 15वां दिन है और 14 अप्रैल के बाद इसके और बढ़ने की भी संभावना है।

घर से बाहर निकलने पर संक्रमण का खतरा

घर से बाहर निकलने पर संक्रमण का खतरा

ऐसे में कई लोगों को कोरोना वायरस के खतरे के बीच राशन की दुकानों तक जाना पड़ता है जिससे उनके दूसरों के संपर्क में आने की और बीमान होने की संभावना बढ़ जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए उबर और फ्लिपकार्ट ने लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने का फैसला लिया है। उबर इंडिया ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।

इन शहरों में होगी होम डिलीवरी

इन शहरों में होगी होम डिलीवरी

बता दें कि राशन के होम डिलीवरी सुविधा अभी कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू की गई है जिनमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू शामिल है। बाद में इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मालूम हो कि उबर ने पिछले दिनों बिग बास्केट और Spencer रिटेल के साथ मिलकर लोगों के घरों में जरूरी सामान पहुंचाने के लिए करार किया था।

लोग घरों से बाहर ना निकलें इसलिए शुरू किया ये काम

लोग घरों से बाहर ना निकलें इसलिए शुरू किया ये काम

उबर इंडिया और साउथ एशिया के डायरेक्टर प्रभजीत सिंह ने बताया कि फ्लिपकार्ट के साथ यह उबर की तीसरी बिजनेस टू बिजनेस पार्टनरशिप है। कंपनी का यह प्रयास लोगों को अपने घरों में रहने के लिए किया गया है ताकि कोरोना वायरस के फैलने की संभावना कम हो सके। देशव्यापी लॉकडाउन में सरकार ने भी लोगों से यही अपील की है कि घरों से बाहर ना निकले और सामाजिक दूरी का पालन करें।

ड्राइवर को मिलेगा पूरा प्रॉफिट

ड्राइवर को मिलेगा पूरा प्रॉफिट

उबर इंडिया के ब्लॉग में बताया गया है कि लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने के लिए किसी भी तरह का कमीशन नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी जो भी पैसा डिलीवरी के लिए कमाएगी वह उन ड्राइवर्स को दिया जाएगा जो कोरोना संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के घरों तक खाना पहुंचाएंगे। उबर इंडिया ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट के साथ भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगा।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा : लोगों ने कोरोना योद्धाओं पर बरसाए फूल, व्हीलचेयर पर दादी ने भी बढ़ाया हौसला, देखें तस्वीरें

English summary
Flipkart and Uber will bring essential items to your home in lockdown facility started in these cities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X