क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली से पटना... लो कट गया कन्हैया कुमार का टिकट

By हिमांशु तिवारी आत्मीय
Google Oneindia News

आखिर कैसे अचानक ही मनुवाद से, सामंतवाद से, पूंजीवाद से आजादी मांगने वाला कन्हैया कुमार देश के सैनिकों को बलात्कारी बताने लगा है। इसी बीच राष्ट्रवाद से प्रेरित कुछ लोग कन्हैया की मुखालिफत करने लगे हैं। अब वे असल में कितने देशभक्त हैं कितने नहीं इसके मापन के लिए हमारे पास कोई पैमाना नहीं है। पर जनता के मुताबिक जो देश का विरोध करने वालों का विरोध करे वो देशभक्त। हां इतना जरूर है कि कन्हैया कुमार के इस बयान के बाद उसके विरोधियों की फेहरिस्त काफी लंबी हो गई है।

VIDEO में देखें कन्हैया को फौजी का जवाब: 'मां भारती का बेटा हूं, गोली खा सकता हूं गाली नहीं'

Flight ticket booked for Kanhaiya Kumar

जानी ने कराया टिकट

उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष के नाम पर 29 मार्च का दिल्ली से पटना के लिए हवाई टिकट बुक कराया है। दरअसल जानी ने इससे पूर्व कन्हैया कुमार को 31 मार्च तक दिल्ली छोड़ देने का अल्टीमेटम दिया था। इन सबके इतर जब वन इंडिया ने जानी से इस बात की जानकारी ली कि ये हवाई टिकट किसलिए तो उनका कहना था कि बकौल कन्हैया उनकी पारिवारिक कमाई 3000 रूपये मासिक से कम है और वे अंत्योदय योजना के अंतर्गत आते हैं। इसीलिए उनकी आर्थिक स्थिति का ख्याल रखते हुए उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के कोष से उनका हवाई टिकट करा दिया है।

Flight ticket booked for Kanhaiya Kumar

जंतर मंतर में होगी ''महापंचायत''

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने देश के सैनिकों को कन्हैया कुमार द्वारा बलात्कारी कहे जाने के विरोध में गोली मार देने की धमकी दी थी। साथ ही 27 मार्च को कन्हैया के बयान के विरोध में जानी ने जंतर मंतर में महापंचायत का ऐलान किया है। जिसमें युवाओं,पूर्व सैनिकों एवं छात्रों से महापंचायत में शामिल होने की अपील भी की है।

जेएनयू, जानी और कन्हैया कुमार

अमित जानी ने साफ किया है कि वे अपनी बात पर अडिग है यदि 31 मार्च तक कन्हैया ने दिल्ली नहीं छोड़ी तो उनके कार्यकर्ता कानून की परवाह किये बिना हथियार लेकर जेएनयू में घुस जाएंगे और कन्हैया से खुद निपट लेंगे।

इन सबके इतर राजनीति कार हों या फिर चाय पर चर्चा करने वाले आम से खास तबके के लोग इस पर मंथन करने जुटे हैं कि जिस विवाद के साथ जेएनयू एक नई पहचान के रूप में सामने आया उसका वास्तविक चेहरा फिर से बदलता जा रहा है। स्थान था जेएनयू, आरोप था देशविरोधी नारे, नारे लगाने वाला था उमर खालिद, साथ देने वाला था कन्हैया कुमार, इस बीच काले कोट से लेकर पक्षकार, अंधेरेबाज सबने अपना अपना किरदार बखूबी अदा किया। पर कौन कितना हिट हुआ इसे समझना अभी भी टेढ़ी खीर बना हुआ है। जनता का मानना है कि इस मुद्दे ने भारत को दो विचारधाराओं में लाकर खड़ा कर दिया है। जो कि काफी चिंताजनक बात है।

English summary
A flight ticket has been booked for Kanhaiya Kumar. This is from Delhi to Patna and was booked by Amit Jani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X