क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ABHAYAS ड्रोन का सफल परीक्षण, DRDO के हिस्‍से एक और कामयाबी

Google Oneindia News

चांदीपुर। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने अभ्‍यास ड्रोन (ABHYAS Drone) यानी हाई स्‍पीड एक्‍सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) का सफल परीक्षण किया है। यह टेस्‍ट ओडिशा के चांदीपुर में सोमवार को किया गया। डीआरडीओ की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। अभ्‍यास ड्रोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ऑटोपायलट की मदद से अपने टारगेट पर आसानी से निशाना लगा सकता है।

abhyas

जनवरी 2013 में प्रोजेक्‍ट को मिली मंजूरी

डीआरडीओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'टेस्‍ट फ्लाइट्स को कई रडार और इलेक्‍ट्रो ऑप्टिक सिस्‍टम से ट्रैक किया गया था। इस ड्रोन ने ऑटोनॉमस तरीके से नेविगेशन मोड में अपनी पूरी क्षमता साबित की है। ' बयान में आगे कहा गया है कि अभ्‍यास में एक छोटा गैस टर्बाइन इंजन लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें जो नेविगेशन सिस्‍टम इंस्‍टॉल है, उसे पूरी तरह से देश में विकसित किया गया है। इस सिस्‍टम से ड्रोन को नेविगेशन और गाइडेंस में मदद मिलेगी। सिस्‍टम की परफॉर्मेंस और अभ्‍यास की क्षमता के प्रदर्शन के बाद कम लागत में मिशन की जरूरतें पूरी हो गई है। जनवरी 2013 में अभ्‍यास ड्रोन प्रोजेक्‍ट को मंजूरी मिली थी। इसका पहला एक्‍सपेरीमेंटल लॉन्‍च साल 2012 में हुआ था। प्रोजेक्‍ट के लिए शुरुआत में 15 करोड़ का फंड तय किया गया था। तीनों सेनाओं की ओर से जब 225 हीट ड्रोन की खरीद के लिए ग्‍लोबल टेंडर लाया गया तो इस प्राजेक्‍ट को तेजी मिली। इस ड्रोन का डिजाइन लक्ष्‍य ड्रोन पर ही आधारित है जिसे डीआरडीओ के एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्‍टैब्लिशमेंट (एडीई) की ओर से डेवलप किया गया है।


लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Flight test of ABHYAS drone by DRDO is successful in Chandipur, Odisha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X