क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Year Ender 2017: 10 ऐसे विवादित बयान जो रहे सुर्खियों में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वर्ष 2017 अपनी आखिरी दहलीज पर है, यह साल कई मायनों में काफी खास रहा है, लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें इस वर्ष काफी कुछ ऐसा हुआ है जिसके लिए इसे याद किया जाएगा। तमाम राजनीतिक दल के नेता अपनी विवादित बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहे। विवादित बयानबाजी के मामले में सभी दलों के नेता आगे रहे हैं, लेकिन इस लिस्ट में भाजपा के नेताओं ने अपना सबसे ज्यादा योगदान दिया है। किसी ने देशभक्ति, धर्म तो संप्रदाय को लेकर विवादित बयान दिया तो किसी ने एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी की मर्यादाओं को पार कर दिया है। आईए डालते हैं ऐसे ही उन तमाम नेताओं के बयानों पर जो अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहे।

 साक्षी महाराज का चार बीवी 40 बच्चों का बयान

साक्षी महाराज का चार बीवी 40 बच्चों का बयान

मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने जनवरी माह में देश की बढ़ती आबादी को लेकर ऐसा बयान दिया जिसको लेकर वह सुर्खियो में आ गए। उन्होंने कहा कि देश की आबादी हिंदुओं की वजह से नहीं बढ़ रही है, यह कुछ समुदाय के लोगों के बढ़ रही है जो चार पत्नी रखते हैं और 40 बच्चे पैदा करते हैं। साक्षी महाराज का बयान ऐसे वक्त पर आया था जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव दहलीज पर थे।

राहुल गांधी का बयान भगवान शिव का हाथ कांग्रेस का हाथ

राहुल गांधी का बयान भगवान शिव का हाथ कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ गुरु नानक के हाथ में है। राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ भगवान शिव की तस्वीर में है, हर धर्म के भगवान कांग्रेस का चुनाव चिन्ह दिखा रहे हैं, जब मैं गुरु नानक जी को देखता हूं तो मुझे कांग्रेस का चुनाव चिन्ह दिखता है। राहुल गांधी के इस बयान पर शिरोमणि अकाली दल ने आपत्ति जताते हुए इसे चौंकाने वाला बताया था।

शरद यादव का बेटी की इज्जत वाला बयान

शरद यादव का बेटी की इज्जत वाला बयान

जनता दल के पूर्व नेता शरद यादव उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कहा था कि बेटी की इज्जत से भी वोट की इज्जत बड़ी है, बेटी की इज्जत जाएगी को गांव व मोहल्ले की इज्जत जाएगी, वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता है। शरद यादव ने यह बयान बिहार में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनवरी माह में दिया था।

विनय कटिया का प्रियंका गाधी से भी सुंदर वाला बयान

विनय कटिया का प्रियंका गाधी से भी सुंदर वाला बयान

भाजपा नेता विनय कटियार उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से बहुत सी सुंदर महिलाएं हैं जो स्टार कैंपेनर हैं। उन्होंने यह बयान उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दिया था।

दयाशंकर का मायावती पर आपत्तिजनक बयान

दयाशंकर का मायावती पर आपत्तिजनक बयान

भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को पर ऐसा बयान दिया था जिसको लेकर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ गया था। मायावती पर पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए दयाशंकर सिंह ने उनकी तुलना वेश्या से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि एक वेश्या से भी बदतर चरित्र की आज मायावतीजी हो गईं हैं, इसलिए काशीराम के बनाए कार्यकर्ता उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं और बसपा समाप्त हो रही है। मायावती जी किसी को एक करोड़ में टिकट देती हैं, कोई दो करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे टिकट दे देती हैं और शाम को तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं।

 संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ को बताया सड़क का गुंडा

संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ को बताया सड़क का गुंडा

कांग्रेस नेता और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ बिपिन रावत पर विवादित बयान देते हुए उन्हें सड़क का गुंडा तक करार दे दिया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह का काम सिर्फ पाकिस्तान कर सकता है, वह इस तरह के काम करके ऐसे बयान दे सकते हैं। लेकिन भारतीय सेना प्रमुख का इस तरह का बयान शर्मनाक है, उनका बयान सड़क का गुंडा जैसा है। पाकिस्तान को जो करना करने दीजिए वह माफिया हैं, हमारे आर्मी चीफ को ऐसा क्यों करना चाहिए।

माविया अला ने देश से पहले धर्म को बताया

माविया अला ने देश से पहले धर्म को बताया

समाजवादी पार्टी नेता माविया अली ने 15 अगस्त से पहले ऐसा बयान दिया जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने यह बयान उस वक्त दिया था जब योगी सरकार ने मदरसो में राष्ट्रीय ध्वज को फहराए जाने व राष्ट्रगान गाने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि पहले मुसलमान है फिर हिंदुस्तान, दुनिया में कहीं भी मुसलमान हो पहले मुसलमान है फिर किसी देश का नागरिक है।

संगीत सोम का बयान देशद्रोहियों ने बनवाया था ताजमहल

संगीत सोम का बयान देशद्रोहियों ने बनवाया था ताजमहल

भाजपा के फायरब्रांड नेता जोकि हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं उन्होंने दुनिया में प्रसिद्ध ताजमहल पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा था कि ताजमहाल को देशद्रोहियों ने बनवाया था इसलिए उसे देश के इतिहास में शामिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताया था।

आजम खान ने सोम को बयान पर दिया विवादित बयान

आजम खान ने सोम को बयान पर दिया विवादित बयान

संगीत सोम ने जिस तरह से ताजमहल के बारे में बयान दिया उसपर आजम खान ने पलटवार करते हुए एक और विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं पहले से ही इस राय का हूं कि गुलामी की उन तमाम निशानियों को मिटा देना चाहिए जिसे कल के शासकों की बू आती हो, अकेले ताजमहल ही क्यों संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार, लाल किला क्यों नहीं। ये सब गुलामी की निशानी है।

मणिशंकर अय्यर ने पीएम को बताया नीच

मणिशंकर अय्यर ने पीएम को बताया नीच

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में विवादित बयान देकर मणिशंकर अय्यर काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने पीएम मोदी की गुजरात चुनाव से ठीक पहले नीच कह दिया था। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जोकि लगातार अंबेडरक व नेहरूजी के सपने को पूरान करने के लिए काम कर रहा है। उस परिवार के बारे में गलत बात करना, मुझे लगता है कि ये नीच आदमी है, उसे बात करने की तमीज नहीं है, इस समय में इस तरह की बात करने की क्या जरूरत थी। हालांकि अय्यर के बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

इसे भी पढ़ें- 2017: साल भर बदनामी झेलता रहा बिहार, राजनीति को घोटाले ने किया गंदा

Comments
English summary
Flashback 2017 year ender: 10 most controversial remarks of the year. These leader has been in the controversy for their satetment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X