क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: धान की रोपाई के समय करंट लगने से पांच महिलाओं की मौत

Google Oneindia News

महाराजगंज। यूपी के महाराजगंज में सोमवार को करंट लगने से चार युवतियों समेत पांच की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। घटना महाराजगंज स्थित फरेंदा थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव की बताई जा रही है। ये महिलाएं धान के खेत में रोपाई करने गईं थीं। खेत में खडे़ बिजली के पोल में करंट आया और वह खेत के पानी में उतर गया। इससे विश्रामपुर चौराहे के पास धान की रोपाई कर रहीं एक महिला व चार युवतियों की मौत हो गई।

five women died after getting electrocuted in a village in Pharenda area Maharajganj

पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना सिधवारी गांव के विश्रामपुर की है। सोमवार शाम करीब पौने छह बजे कुछ महिलाएं और लड़कियां नंदलाल यादव के खेत में धान की रोपाई कर रहीं थीं। जिस खेत में वह धान की रोपाई कर रही थीं उसी में हाईटेंशन बिजली तार का खंभा है। सायं पौने छह बजे जैसे ही महिलाएं व लड़कियां खेत से निकल कर पंपिंगसेट से पानी पीने जा रही थीं। उसी समय हाईटेंशन तार की बिजली क्षतिग्रस्त इंसुलेटर के सहारे खंभे से खेत में उतर गई। खेत में पानी भरा था।

तभी वे खेत में भरे पानी में आ रहे करंट की चपेट में आ गईं। करंट वहां लगे बिजली के खंभे से पानी में उतर आया था। मौके पर ही राजेन्द्र की 16 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी और उसकी 18 वर्षीय बहन राधिका के अलावा रामचंद्र की 18 साल की बेटी सोनी, रामनयन की 18 वर्षीय पुत्री वंदनी और सुभावती पत्नी (45) प्रहलाद की मौत हो गई। सभी मृतक पिचरखी टोला हड़हवा की रहने वाली हैं।

हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग को लेकर विश्रामपुर के सामने सड़क पर जाम लिया दिया। मौक पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वान पर मामला शांत हो सका। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान के खेत में करंट लगने से चार लड़कियों समेत पांच महिलाओं की मौत पर शोक व्यक्त किया। सरकार ने मतृकों के परिजनों को 13 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

नारद स्टिंग ऑपरेशन केस: CBI ने टीएमसी के सांसद केडी सिंह और व्हिसलब्लोअर को जारी किया समननारद स्टिंग ऑपरेशन केस: CBI ने टीएमसी के सांसद केडी सिंह और व्हिसलब्लोअर को जारी किया समन

Comments
English summary
five women died after getting electrocuted in a village in Pharenda area Maharajganj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X