क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेट्रोलियम मंत्रालय में जासूसी के आरोप में पांच गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सरकारी दस्तावेजों को लीक करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में पेट्रोलियम मंत्रालय के दो अधिकारी भी शामिल हैं। पांचों पर महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को लीक करने का आरोप है।

dharmendra pradhan

वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम कई दिनों से इस बात पर नजर रखे हुए थे। जो लोग दस्तावेजों को लीक करने में लिप्त हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजों को पर हम नजर बनाये हुए हैं। वहीं प्रधान ने साफ किया कि इस मामले में जो भी लिप्त होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

वहीं दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि पांच लोगों को सरकारी दस्तावेजों को लीक करने के चलते गिरफ्तार किया गया है। इन पांचों आरोपियों को पेट्रोलियम मंत्रालय से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सभी दिल्ली की पेट्रोलियम कंपनियों को भी जांच के दायरे में लाये जाने की बात पुलिस ने कही है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के दस्तावेजों को लीक करने का यह मामला ऐसे समय में आया है जबकि अगले कुछ ही दिनों में बजट सत्र शुरु होने वाला है। हालांकि इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है कि किन पेट्रोलियम कंपनियों के लिए दस्तावेजों को लीक किया जा रहा था।

गौरतलब है कि नई सरकार के आने के बाद सरकारी दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे। जिससे कि सरकारी दस्तावेजों के लीक होने पर रोक लगायी जा सके।

Comments
English summary
A petroleum ministry official was among five others who have been arrested by the Delhi Police crime branch for leaking official secrets of the Government of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X