क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लाइट से इन राज्यों में आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना जरूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिश के बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में अब तक 1.25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 3700 लोगों ने इस वायरस की वजह से जान गंवाई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है। इस बीच केंद्र सरकार ने 25 मई से विमान सेवा के संचालन की अनुमति दे दी है। अब पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने वापस आने वाले हवाई यात्रियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है।

व्यापारियों को केरल में राहत

व्यापारियों को केरल में राहत

जम्मू-कश्मीर, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और असम सरकार ने हवाई यात्रियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसमें इंस्टीट्यूशनल या फिर होम क्वारंटाइन में से एक विकल्प का चुनाव करना होगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के मुताबिक जो भी व्यक्ति राज्य में वापस आ रहे हैं, उन्हें 14 दिन होम या फिर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों को छूट दी जाएगी, जो व्यावसायिक उद्देश्य से सिर्फ 1-2 दिन के लिए आएंगे और फिर वापस चले जाएंगे।

कश्मीर में भी सख्ती

कश्मीर में भी सख्ती

वहीं दूसरी ओर अगले हफ्ते तक श्रीनगर में 15 फ्लाइट्स के आने का अनुमान है। कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर पीके पोल के मुताबिक यहां आने वाले सभी यात्रियों को प्रशासनिक क्वारंटाइन में रखा जाएगा और उनकी जांच की जाएगी। कर्नाटक सरकार ने भी इसी तरह का नियम लागू किया है। जिसके मुताबिक हाई रिस्क स्टेट जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों को सात दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और उसके बाद सात दिन होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। वहीं इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।

शोध में दावा- रोजाना करें नमक और गुनगुने पानी से गरारे, नहीं होगा कोरोना वायरसशोध में दावा- रोजाना करें नमक और गुनगुने पानी से गरारे, नहीं होगा कोरोना वायरस

तेलंगाना सरकार ने भी लिया फैसला

तेलंगाना सरकार ने भी लिया फैसला

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार ने भी इसी तरह का प्रावधान किया है। जिसके मुताबिक फ्लाइट या फिर अन्य साधनों से राज्य में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा के मुताबिक राज्य में किसी भी साधन से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन जरूरी है। नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने कहा कि वे मुंबई हवाई अड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने की योजना बना रहे हैं और उन्हें 14 दिनों के लिए घर पर ही रहने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र दिशानिर्देशों को औपचारिक बनाने के लिए इस विषय पर चर्चा करेंगे।

Comments
English summary
Five states make quarantine mandatory for air travelers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X