क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ असम और यूपी के बाद 3 और राज्यों में देशद्रोह का केस दर्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। असम को भारत से अलग करने की कथित रूप से वकालत करने वाले जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम के खिलाफ पांच राज्यों में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। पहले असम और उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज हुआ, इसके बाद दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इमाम को पकड़ने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरी का कहना है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दो टीम इमाम की तलाश कर रही हैं। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

इमाम के गांव में भी उसकी तलाश की गई

इमाम के गांव में भी उसकी तलाश की गई

साथ ही दिल्ली पुलिस ने इमाम को पकड़ने के लिए एक टीम बिहार भी भेजी है। जहानाबाद के एसपी मनीष का कहना है कि स्थानीय पुलिस दिल्ली से आई टीम की सहायता कर रही है। रविवार को इमाम के गांव काको में भी उसकी तलाश की गई। सूत्रों का कहना है कि इमाम के तीन रिश्तेदारों को करीब चार घंटे तक हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजेश देव ने कहा, 'बिहार का स्थायी निवासी और जेएनयू का पूर्व छात्र शरजील इमाम सीएए और एनआरसी के विरोध में बेहद भड़काऊ भाषण देता रहा है। उसने 13 दिसंबर को जामिया में इस तरह का एक भाषण दिया था और फिर सरकार के खिलाफ एक के बाद एक भड़काऊ भाषण दिए, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।'

अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के सीएम ने किए ट्वीट

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट करते हुए कहा, 'इस तरह का भड़काऊ बयान जिसमें भारत के बाकी हिस्सों से असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों को अलग करने की बात कही गई है, इससे सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करना, भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता में बाधा डालना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' यहां पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह और धर्म, जाति, भाषा व जन्म के आधार पर द्वेष फैलाने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए) और 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'आपत्तिजनक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जिसमें इमाम ने देश के बाकी हिस्सों से उत्तर-पूर्व को अलग करने की धमकी दी है, मणिपुर पुलिस ने उसके (इमाम) खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत राजद्रोह का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है।' इससे पहले शनिवार को असम और रविवार को दिल्ली में भी शरजील इमाम के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है।

शरजील इमाम ने वीडियो में क्या कहा?

शरजील इमाम ने वीडियो में क्या कहा?

वायरल वीडियो क्लिप में शरजील इमाम का पूरा भाषण नहीं है। भाषण का सिर्फ एक हिस्सा है। भाषण में शरजील इमाम कह रहा है- वक्त यह है कि हम गैर मुस्लिमों को बोलें कि अगर हमारे साथ आना है तो हमारी शर्तों पर आएं, अगर वो हमारी शर्तों पर नहीं आ सकते तो हम उनको हमदर्द नहीं मानेंगे। दूसरी चीज यह है कि बिहार में कन्हैया की रैलियों में पांच लाख लोग जमा होते हैं। अगर इसी तरह पांच लाख लोग हमारे पास ऑर्गेनाइज्ड हों तो हम हिंदुस्तान और नॉर्थ ईस्ट को पर्मानेंटली कट कर सकते हैं। पर्मानेंटली नहीं तो एक दो महीने के लिए तो कट कर ही सकते हैं। असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है। असम और इंडिया कटकर अलग हो जाएं तभी ये हमारी बात सुनेंगे। असम में सीएए लागू हो चुका है। अगर हमें असम की मदद करनी है तो फौज के लिए वहां जाने का रास्ता बंद करना होगा और बंद कर सकते हैं क्योंकि चिकन नेक मुस्लिम बहुल इलाका है।

Comments
English summary
five states charge jnu student sharjeel imam with sedition over his anti caa speech in aligarh muslim university.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X