क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली विधानसभा के कूलर में बैठा था 5 फुट का रॉयल सांप, 70 में से 67 विधायक आप के

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा जैसी सुरक्षित जगह पर बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक रॉयल सांप बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये रॉयल सांप पांच फुट लंबा है। जानकारी के मुताबिक ये रॉयल सांप एक कूलर में घुस के बैठा हुआ था। जैसे ही दिल्ली विधानसभा के स्टाफ मेंबर्स को कूलर के अंदर सांप के होने का पता चला, उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी एनजीओ वाइल्डलाइफ एसओएस को दी। जानिए फिर क्या हुआ...।

लाइब्रेरी ब्लॉक के एयर कूलर में घुसा हुआ था रॉयल सांप

लाइब्रेरी ब्लॉक के एयर कूलर में घुसा हुआ था रॉयल सांप

पूरा मामला दिल्ली विधानसभा के लाइब्रेरी ब्लॉक है, जहां लगे हुए एक एयर कूलर में 5 फुट लंबा सांप छिपा हुआ था। ये घटना उस दिल्ली विधानसभा में हुई है, जहां दिल्ली के 70 विधायक बैठते हैं। इन विधायकों में 67 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली विधानसभा बेहद सुरक्षित माना जाता है। बावजूद इसके आखिर ये सांप यहां कैसे घुस गया ये बेहद चौंकाने वाला है। (IMAGE Credit- WildLife SOS)

लाइब्रेरी ब्लॉक के एयर कूलर में छिपा था रॉयल सांप

लाइब्रेरी ब्लॉक के एयर कूलर में छिपा था रॉयल सांप

पूरा मामला दिल्ली विधानसभा के लाइब्रेरी ब्लॉक है, जहां लगे हुए एक एयर कूलर में 5 फुट लंबा सांप छिपा हुआ था। ये घटना उस दिल्ली विधानसभा में हुई है, जहां दिल्ली के 70 विधायक बैठते हैं। इन विधायकों में 67 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली विधानसभा बेहद सुरक्षित माना जाता है। बावजूद इसके आखिर ये सांप यहां कैसे घुस गया ये बेहद चौंकाने वाला है।

5 फुट लंबा रॉयल सांप बरामद

5 फुट लंबा रॉयल सांप बरामद

फिलहाल दिल्ली विधानसभा के स्टाफ मेंबर्स ने तुरंत ही लाइब्रेरी ब्लॉक के एयर कूलर में छिपे सांप को देखते ही एनजीओ वाइल्डलाइफ एसओएस को बुलाया। सूचना मिलते ही एनजीओ के रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर एयर कूलर से सांप को बाहर निकाला। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब रॉयल सांप को बरामद किया गया है। इस साल ऐसा दूसरी बार है जब विधानसभा के अंदर से रॉयल सांप बरामद हुआ है।

साल में दूसरी बार विधानसभा से बरामद हुआ सांप

साल में दूसरी बार विधानसभा से बरामद हुआ सांप

वाइल्डलाइफ एसओएस स्पेशल प्रोजेक्ट के मैनेजर वसीम अकरम ने बताया कि हमने विधानसभा परिसर से कई सांप बरामद किए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कमला नेहरू रिज विधानसभा के बेहद करीब है, जहां कई तरह के जंगली जीवों पाए जाते हैं। उनमें से कभी-कभार ऐसे सांप भटककर इस ओर आ जाते हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस के को-फाउंडर और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि रॉयल स्नेक फुंफकारते तो हैं, लेकिन जल्दी किसी को काटते नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें:- ये भी पढ़ें- आसाराम के वो 7 कोड वर्ड, जो रेप करने के लिए इस्तेमाल करता था

Comments
English summary
Five foot royal snake rescued from Delhi Assembly inside an air cooler in library block.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X