क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली-NCR में बिगड़ा मौसम, आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित, विस्तारा समेत 5 एयरलाइंस का बदला रूट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रविवार रात एक बार फिर से दिल्ली और NCR में मौसम का मिजाज बदला है जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई, मौसम खराब होने की वजह से रविवार देर रात दो विमानों को डायवर्ट कर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर उतारा गया, करीब आधे घंटे बाद दिल्ली का मौसम ठीक होने पर उन्हें रवाना किया गया। मौसम खराब होने के कारण विस्तारा एयरलाइंस की मुंबई से दिल्ली और चेन्नई से दिल्ली जाने वाली उड़ानों को लखनऊ डायवर्ट किया गया था, इसके अलावा लखनऊ से दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया का विमान भी मौसम खराब होने के कारण 10 मिनट की देरी से लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भर सका तो वहीं तीन और विमानों का रूट बिगड़ैल मौसम की वजह से बदला गया।

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

आपको बता दें कि रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन उन्हें बाहर आने-जाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ा। मौसम के इस मिजाज की वजह से कुछ स्थानों पर बिजली भी काफी देर गुल रही, दिल्ली के अलावा राजस्थान के कई हिस्सों में, गाजियाबाद और नोएडा में भी रविवार शाम तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चली जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ तो कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है।

इस बार मॉनसून ( Monsoon) कमजोर रहेगा

वैसे आपको बता दें कि अप्रैल के महीने में ही लोग गर्मी से परेशान हो गए हैं और आने वाले दिनों में यह परेशानी और बढ़ेगी क्योंकि इस बार मॉनसून ( Monsoon) कमजोर रहेगा, जिससे सामान्य से कम बारिश हो सकती है, स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक इस बार गर्मी ज्यादा पड़ेगी और बारिश कम होने के आसार है, जिसके पीछे कारण 'अलनीनो' को बताया गया है, रिपोर्ट के मुताबिक मॉनसून के दीर्घकालिक औसत (एलपीए) का 93 फीसदी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Deoband: मां-बाप ने PM मोदी को सच बोलना नहीं सिखाया-अजीत सिंहयह भी पढ़ें: Deoband: मां-बाप ने PM मोदी को सच बोलना नहीं सिखाया-अजीत सिंह

बारिश सामान्य से कम होगी

बारिश सामान्य से कम होगी

दरअसल एलपीए की 90-95 फीसदी बारिश सामान्य से कम वाली श्रेणी में आती है जबकि 1951 से 2000 के बीच हुई कुल बारिश के औसत को एलपीए कहा जाता है, अगर विभाग का पूर्वानुमान सही निकला तो इस बार बारिश सामान्य से कम होगी, जो लोगों के लिए परेशानी पैदा करेगा, खासकर के किसानों को,इसलिए अन्नदाताओं के माथे पर परेशानी की लकीरें उभर गई हैं।

उत्तर भारत में औसत तापमान आधा डिग्री सेल्सियस तक अधिक

उत्तर भारत में औसत तापमान आधा डिग्री सेल्सियस तक अधिक

इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि अप्रैल से जून के बीच मध्य और उत्तर भारत में औसत तापमान आधा डिग्री सेल्सियस तक अधिक रह सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में इस बार पहले से अधिक गर्मी होगी और भीषण गर्मी के कारण इस बार लू की स्थिति भी गंभीर रहने वाली है इसलिए अभी से ही लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

<strong>यह भी पढ़ें: </strong>Deoband: गठबंधन एक-एक चौकीदार की चौकी छीनने का काम करेगा :अखिलेश यादवयह भी पढ़ें: Deoband: गठबंधन एक-एक चौकीदार की चौकी छीनने का काम करेगा :अखिलेश यादव

English summary
Five flights were diverted to Lucknow from Delhi airport between 8 pm and 10 pm due to heavy rainfall and wind in the national capital region on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X